ETV Bharat / bharat

लता, सचिन, अक्षय कुमार के ट्वीट की जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार - celebrities tweets

देश की बॉलीवुड की अनेक हस्तियों और क्रिकेटर्स समेत खेल जगत के कुछ जाने-माने लोगों ने ट्वीट कर किसानों के प्रदर्शन पर पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया थी. इसकी जांच अब महाराष्ट्र सरकार करवाने जा रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

tweets
tweets
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 6:13 PM IST

मुंबई : देश की बॉलीवुड की अनेक हस्तियों, क्रिकेटर्स समेत खेल जगत के कुछ जाने-माने लोगों ने ट्वीट करके किसानों के प्रदर्शन पर पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया थी. इस पर राजनीति गरमा गई है. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने इन ट्वीट्स की जांच कराने के लिए आदेश दिए हैं.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि राज्य का खुफिया विभाग कुछ हस्तियों पर किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने का दबाव डालने के आरोपों के संबंध में जांच करेगा.

देशमुख ने एक ऑनलाइन बैठक के दौरान राज्य सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस की तरफ से उठाई गई मांग के संबंध में यह टिप्पणी की.

सोमवार को बैठक के दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने किसान आंदोलन को लेकर कुछ हस्तियों के ट्वीट का भाजपा से कथित तौर पर संबंधित होने का आरोप लगाया था.

कांग्रेस के सचिन सावंत ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने रिहाना के ट्वीट का जवाब दिया जिसके बाद कई और ट्वीट्स आए. अगर कोई व्यक्ति खुद से विचार व्यक्त करता है, तो यह ठीक है, लेकिन इसमें संदेह की गुंजाइश है कि भाजपा इसके पीछे हो सकती है. इस मामले में एचएम देशमुख से चर्चा की गई है. उन्होंंने इंटेलिजेंस विभाग को जांच के आदेश दिए हैं.

हाल में कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद देशमुख पृथक-वास में हैं.

हाल ही में अमेरिकी गायिका रिहाना और स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे. इसके बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और गायिका लता मंगेशकर ने सरकार के समर्थन वाले हैशटेग के साथ जवाबी ट्वीट किए थे.

पढ़ें :- किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट पर बवाल जारी, सचिन-कोहली ने दिया जवाब

देशमुख के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के बाद सावंत ने ट्वीट किया, मशहूर हस्तियों द्वारा किए गए ट्वीट का भाजपा के साथ संबंध होने की जांच करने और आवश्यकतानुसार हमारे राष्ट्रीय नायकों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की गई. साथ ही यह भी जांच की मांग की गई कि कहीं भाजपा ने इन हस्तियों पर ट्वीट करने का दबाव तो नहीं डाला?

देशमुख ने इस बात का उल्लेख किया कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा किए गए ट्वीट में समानता थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सवाल है कि कहीं दोनों हस्तियों ने एक ही तरह के ट्वीट एक साथ किसी दबाव में तो नहीं किए?

बता दें कि सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, लता मंगेशकर, अजय देवगन, सुनील शेट्टी समेत कई हस्तियों ने पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया थी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा था कि देश की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं.

मुंबई : देश की बॉलीवुड की अनेक हस्तियों, क्रिकेटर्स समेत खेल जगत के कुछ जाने-माने लोगों ने ट्वीट करके किसानों के प्रदर्शन पर पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया थी. इस पर राजनीति गरमा गई है. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने इन ट्वीट्स की जांच कराने के लिए आदेश दिए हैं.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि राज्य का खुफिया विभाग कुछ हस्तियों पर किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने का दबाव डालने के आरोपों के संबंध में जांच करेगा.

देशमुख ने एक ऑनलाइन बैठक के दौरान राज्य सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस की तरफ से उठाई गई मांग के संबंध में यह टिप्पणी की.

सोमवार को बैठक के दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने किसान आंदोलन को लेकर कुछ हस्तियों के ट्वीट का भाजपा से कथित तौर पर संबंधित होने का आरोप लगाया था.

कांग्रेस के सचिन सावंत ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने रिहाना के ट्वीट का जवाब दिया जिसके बाद कई और ट्वीट्स आए. अगर कोई व्यक्ति खुद से विचार व्यक्त करता है, तो यह ठीक है, लेकिन इसमें संदेह की गुंजाइश है कि भाजपा इसके पीछे हो सकती है. इस मामले में एचएम देशमुख से चर्चा की गई है. उन्होंंने इंटेलिजेंस विभाग को जांच के आदेश दिए हैं.

हाल में कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद देशमुख पृथक-वास में हैं.

हाल ही में अमेरिकी गायिका रिहाना और स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे. इसके बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और गायिका लता मंगेशकर ने सरकार के समर्थन वाले हैशटेग के साथ जवाबी ट्वीट किए थे.

पढ़ें :- किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट पर बवाल जारी, सचिन-कोहली ने दिया जवाब

देशमुख के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के बाद सावंत ने ट्वीट किया, मशहूर हस्तियों द्वारा किए गए ट्वीट का भाजपा के साथ संबंध होने की जांच करने और आवश्यकतानुसार हमारे राष्ट्रीय नायकों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की गई. साथ ही यह भी जांच की मांग की गई कि कहीं भाजपा ने इन हस्तियों पर ट्वीट करने का दबाव तो नहीं डाला?

देशमुख ने इस बात का उल्लेख किया कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा किए गए ट्वीट में समानता थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सवाल है कि कहीं दोनों हस्तियों ने एक ही तरह के ट्वीट एक साथ किसी दबाव में तो नहीं किए?

बता दें कि सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, लता मंगेशकर, अजय देवगन, सुनील शेट्टी समेत कई हस्तियों ने पॉप गायिका रिहाना सहित विदेश की मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया थी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा था कि देश की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं.

Last Updated : Feb 8, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.