नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने टि्वटर पर दोनों नेताओं की तस्वीर पोस्ट की है.
हालांकि इस बैठक में किस बात की चर्चा हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली थी जबकि कांग्रेस को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा था. चुनाव के बाद यह पहसा मौका है जब दोनों नेताओं ने मुलाकात की.
पढ़ें- बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष BJP में शामिल , नागरिकता को लेकर उठे सवाल
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए थे. जहां कमलनाथ ने मोदी को ' डिवाईडर इन चीफ' कहा था तो वहीं पीएम मोदी ने नाथ पर सिख विरोधी दंगो में शामिल होनो का आरोप लगाया था.