श्रीनगर: लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुंदरबनी सेक्टर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेता पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
राजौरी पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि 5 अगस्त को भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. लेकिन उसको इस इरादे में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा है कि पीओके के लोगों को उकसाने के लिए सीमा पार में कई नेता हैं. जो एलओसी के करीब आने के प्रयासों के लिए उन्हें चारे की तरह इस्तेमाल करते है. उन्हें इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. उनको करारा जवाब मिलेगा.
अपनी यात्रा के दौरान वो नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षा बलों से मिले और उनको प्रोत्साहित किया.
पढ़ें- मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन
वहीं, इससे पहले राजौरी में सीमापार से किए गए सीजफायर के उल्लंघन को लेकर इलाके के 5 किलोमीटर के भीतर स्थित सभी स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई.