ETV Bharat / bharat

तामिलनाडु : युगल ने की आठ वर्षीय मासूम की हत्या - Eight year old innocent killed

तामिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक युगल ने आठ वर्षीय मासूम की हत्या कर दी. बच्चे ने 21 साल के अजीत और उसकी 17 साल की प्रेमिका को पल्लपलायम तालाब पर एकांत में मिलते-जुलते देख लिया था.

lovers killed 8 year old boy
आठ वर्षीय मासूम की हत्या
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 5:18 PM IST

चेन्नई : तामिलनाडु में तिरुपुर जिले के ओथुकुली के पल्लगाउंडनपालयम तालाब पर शुक्रवार को एक आठ वर्षीय लड़के का शव बरामद किया गया है. लड़के की पहचान तीसरी कक्षा के छात्र पवनेश के रूप में हुई है. उसके माता-पिता सुमति और थंगराज एक बनियन कंपनी में काम करते हैं और उसका बड़ा भाई विग्नेश चौथी क्लास में पढ़ता है.

पुलिस ने बताया कि बालक गुरुवार शाम से घर नहीं लौटा था और पूरे इलाके में तलाशी का कोई फायदा नहीं हुआ था. कुछ राहगीरों ने पवनेश का शव पल्लगाउंडनपालयम तालाब पर पड़ा देखा था. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मृतक की गर्दन पर चोट के निशान थे.

आठ वर्षीय मासूम की हत्या

पढ़े: आंध्र प्रदेश : कर्ज नहीं चुकाने पर महिला की बेरहमी से हत्या

ओथुकुली पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय युवक अजीत और उसकी 17 साल की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. बता दें बालक ने युगल को पुथुर पल्लपलायम तालाब पर एकांत में मिलते-जुलते देखा था. हादसा पुथुर पल्लपलायम तालाब में हुआ, लेकिन उन्होंने पल्लगाउंडनपालयम तालाब में शव को डिस्पोज किया.

चेन्नई : तामिलनाडु में तिरुपुर जिले के ओथुकुली के पल्लगाउंडनपालयम तालाब पर शुक्रवार को एक आठ वर्षीय लड़के का शव बरामद किया गया है. लड़के की पहचान तीसरी कक्षा के छात्र पवनेश के रूप में हुई है. उसके माता-पिता सुमति और थंगराज एक बनियन कंपनी में काम करते हैं और उसका बड़ा भाई विग्नेश चौथी क्लास में पढ़ता है.

पुलिस ने बताया कि बालक गुरुवार शाम से घर नहीं लौटा था और पूरे इलाके में तलाशी का कोई फायदा नहीं हुआ था. कुछ राहगीरों ने पवनेश का शव पल्लगाउंडनपालयम तालाब पर पड़ा देखा था. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मृतक की गर्दन पर चोट के निशान थे.

आठ वर्षीय मासूम की हत्या

पढ़े: आंध्र प्रदेश : कर्ज नहीं चुकाने पर महिला की बेरहमी से हत्या

ओथुकुली पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय युवक अजीत और उसकी 17 साल की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. बता दें बालक ने युगल को पुथुर पल्लपलायम तालाब पर एकांत में मिलते-जुलते देखा था. हादसा पुथुर पल्लपलायम तालाब में हुआ, लेकिन उन्होंने पल्लगाउंडनपालयम तालाब में शव को डिस्पोज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.