ETV Bharat / bharat

'बाबा का ढाबा' का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की लगी भीड़

बाबा का ढाबा जो रातों-रात इतना फेमस हो गया है कि अब वहां खाना खाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है. वहीं ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने सभी लोगों का धन्यवाद किया.

बाबा का ढाबा
बाबा का ढाबा
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा का ढाबा जो रातों-रात इतना फेमस हो गया है कि अब वहां खाना खाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है. साथ ही लोग ना केवल दिल्ली से बल्कि दूसरे राज्यों से बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए उनके ढाबे पर लोग पहुंच रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम जब मालवीय नगर स्थित इस बाबा के ढाबे पर पहुंची, तो सैकड़ों की संख्या में लोग बाबा के ढाबे के बाहर मौजूद रहें, कुछ लोग तो बुजुर्ग दंपत्ति के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचे तो कुछ उनकी मदद के लिए आ रहे हैं, इसके साथ ही कुछ लोग ढाबे पर खाना खाने के लिए भी पहुंच रहे हैं.

बाबा के ढाबे पर लोगों की भीड़

पिछले 30 सालों से चला रहे ढाबा

सोशल मीडिया की मदद से बाबा के ढाबे पर मौजूद दोनों बुजुर्ग दंपत्ति एक दिन में पूरी दुनिया में फेमस हो गए हैं. मालवीय नगर के ही एक छोटे से घर में कांता प्रसाद अपनी पत्नी बादामी देवी दो लड़कों और उनके परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि घर पर कमाने वाला उनके अलावा कोई और नहीं है. इसीलिए पिछले करीब 30 सालों से वह ढाबा यहां पर चला रहे हैं, ढाबे पर उनके साथ खाना बनाने में उनकी पत्नी बादामी देवी मदद करती हैं. कांता प्रसाद ने कहा कि कोरोना के समय जितनी परेशानी आई, वह पहले कभी नहीं आई. लॉकडाउन से पहले ढाबे में लोग खाना खाने के लिए आते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब ढाबा खोला तो कोई खाना खाने नहीं आ रहा था.

'लॉकडाउन के बाद से कोई खाना खाने नहीं आ रहा था'

उन्होंने बताया कि वो दोनों सुबह रोजाना 6:00 बजे को अपने ढाबे पर पहुंच जाते हैं और उनकी पत्नी सब्जियां काटती हैं और फिर वह सब्जी बनाना शुरू करते हैं, रोजाना दाल चावल सब्जी रोटी बनाई जाती हैं. कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी ने कहा कि जहां लॉकडाउन के बाद पूरे दिन खाना जैसे बनाते थे, वैसा ही शाम तक रखा रहता था. कोई खाने नहीं आता था, कई बार खाना खराब हो जाता था सब्जियां कटी हुई खराब हो जाती थी, जिन्हें फेंकना पड़ता था और काफी नुकसान हो जाता था लेकिन आज सुबह 12:00 बजे तक ही सारा खाना खत्म हो गया.

पढ़ें :- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिव्यांगजनों का समावेशीकरण

सोशल मीडिया का किया धन्यवाद

वहीं कांता प्रसाद ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया जो लोग उन तक मदद पहुंचा रहे हैं उनसे मिलने आ रहे हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई उनकी वीडियो के लिए उस शख्स का भी धन्यवाद किया जिसमें उनकी आवाज लोगों तक पहुंचाई.

नेता भी पहुंचे बाबा का ढाबा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत बीजेपी कई नेता बाबा का ढाबा पहुंच कर दंपत्ति का हाल जानने पहुंचे. वहीं सोशल मीडिया पर दंपत्ति का वीडियो वायरल होने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज भी हाल जानने पहुंचे. साथ ही मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने मदद का एलान किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा का ढाबा जो रातों-रात इतना फेमस हो गया है कि अब वहां खाना खाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है. साथ ही लोग ना केवल दिल्ली से बल्कि दूसरे राज्यों से बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए उनके ढाबे पर लोग पहुंच रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम जब मालवीय नगर स्थित इस बाबा के ढाबे पर पहुंची, तो सैकड़ों की संख्या में लोग बाबा के ढाबे के बाहर मौजूद रहें, कुछ लोग तो बुजुर्ग दंपत्ति के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचे तो कुछ उनकी मदद के लिए आ रहे हैं, इसके साथ ही कुछ लोग ढाबे पर खाना खाने के लिए भी पहुंच रहे हैं.

बाबा के ढाबे पर लोगों की भीड़

पिछले 30 सालों से चला रहे ढाबा

सोशल मीडिया की मदद से बाबा के ढाबे पर मौजूद दोनों बुजुर्ग दंपत्ति एक दिन में पूरी दुनिया में फेमस हो गए हैं. मालवीय नगर के ही एक छोटे से घर में कांता प्रसाद अपनी पत्नी बादामी देवी दो लड़कों और उनके परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि घर पर कमाने वाला उनके अलावा कोई और नहीं है. इसीलिए पिछले करीब 30 सालों से वह ढाबा यहां पर चला रहे हैं, ढाबे पर उनके साथ खाना बनाने में उनकी पत्नी बादामी देवी मदद करती हैं. कांता प्रसाद ने कहा कि कोरोना के समय जितनी परेशानी आई, वह पहले कभी नहीं आई. लॉकडाउन से पहले ढाबे में लोग खाना खाने के लिए आते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब ढाबा खोला तो कोई खाना खाने नहीं आ रहा था.

'लॉकडाउन के बाद से कोई खाना खाने नहीं आ रहा था'

उन्होंने बताया कि वो दोनों सुबह रोजाना 6:00 बजे को अपने ढाबे पर पहुंच जाते हैं और उनकी पत्नी सब्जियां काटती हैं और फिर वह सब्जी बनाना शुरू करते हैं, रोजाना दाल चावल सब्जी रोटी बनाई जाती हैं. कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी ने कहा कि जहां लॉकडाउन के बाद पूरे दिन खाना जैसे बनाते थे, वैसा ही शाम तक रखा रहता था. कोई खाने नहीं आता था, कई बार खाना खराब हो जाता था सब्जियां कटी हुई खराब हो जाती थी, जिन्हें फेंकना पड़ता था और काफी नुकसान हो जाता था लेकिन आज सुबह 12:00 बजे तक ही सारा खाना खत्म हो गया.

पढ़ें :- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिव्यांगजनों का समावेशीकरण

सोशल मीडिया का किया धन्यवाद

वहीं कांता प्रसाद ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया जो लोग उन तक मदद पहुंचा रहे हैं उनसे मिलने आ रहे हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई उनकी वीडियो के लिए उस शख्स का भी धन्यवाद किया जिसमें उनकी आवाज लोगों तक पहुंचाई.

नेता भी पहुंचे बाबा का ढाबा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत बीजेपी कई नेता बाबा का ढाबा पहुंच कर दंपत्ति का हाल जानने पहुंचे. वहीं सोशल मीडिया पर दंपत्ति का वीडियो वायरल होने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज भी हाल जानने पहुंचे. साथ ही मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती ने मदद का एलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.