नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को उस समय एक तरह का रिकार्ड बना, जब प्रश्नकाल में 10 सवाल पूछे गए. यह नए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है.
लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने यह सुनिश्चित किया कि कार्यवाही के दौरान अनुशासन बना रहे और सदस्य निर्धारित सवाल ही पूछें और मंत्री सटीक जवाब दें.
लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि एक घंटे की कार्यवाही के दौरान दस सवालों का पूछा जाना एक रिकार्ड है.
इससे पहले सदन औसतन चार से पांच सवाल उठाने में सक्षम होता था.
पढ़ें: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की PM मोदी पर विवादित टिप्पणी
नई लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू हुआ और सोमवार को दूसरा दिन था जब प्रश्नकाल में रिकार्ड संख्या में सवाल पूछे गए. मौजूदा सत्र में पहला प्रश्नकाल 21 जून को हुआ था.