चेन्नई: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के रूझान आने लगे हैं. दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में डीएमके एआईएडीएमके को पछाड़ते हुए आगे निकलती दिख रही है. राज्य में सुबह साढ़े दस बजे तक दलीय स्थिति इस प्रकार है.
तमिलनाडु में मिली जीत के बाद डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन ने राज्य की जनता और डीएमके प्रत्याशियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है. स्टालिन ने लोकसभा चुनावों में मिली जीत अपने पिता करुणानिधि को समर्पित की.
कुल सीटें : 38
उपलब्ध रूझान: 38
- द्रमुक (डीएमके) को 28 सीटों पर विजयी हुई है.
- कांग्रेस को 8 सीटों पर आगे चल रही है.
- पिछले चुनाव में सबसे अधिकर सीटें जीतने वाली अन्नाद्रमुक (AIADMK) को फिलहाल 1 सीट पर बढ़त है.
- अन्य दलों के हिस्से में 1 सीट आई है.