कृष्णागिरि : तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के नेरलगिरी गांव पर टिड्डी दल ने हमला किया है. ये टिड्डियां अर्क प्रजाति के सैकड़ों पौधे खा चुकी हैं. हालांकि किसानों का कहना है कि ये टिड्डियां आमतौर पर इलाके में पाई जाती हैं.
सौ से अधिक टिड्डियों के एक समूह ने अर्क प्रजाति के सैकड़ों पौधों की पत्तियों को काटा और उन्हें चट कर दिया.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस बाबत कहा कि नेरलगिरी में इन टिड्डियों से फसलों को कोई नुकसान नहीं होगा.
कृषि विभाग के अधिकारी टिड्डियों का निरीक्षण कर रहे हैं, जो केवल कैलोट्रोपिस पौधों पर पाए जा सकते हैं, और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.
पढ़ें : किसानों के लिए बर्बादी बनकर आते हैं टिड्डी दल, करते हैं फसलों का विनाश
किसानों ने बताया कि इन टिड्डियों को आमतौर पर यहां देखा जाता है. लेकिन कुछ लोग इसे लेकर दहशत पैदा कर रहे हैं.