ETV Bharat / bharat

भोपाल : एक हजार से अधिक लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज - coronavirus

मध्य प्रदेश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के दिन से अभी तक भोपाल पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

lockdown-violation-cases-filed-in-bhopal-mp
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:10 PM IST

भोपाल : कोरोना वायरस संक्रमण उन्मूलन के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के दिन से अभी तक भोपाल पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.

इस बारे में भोपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में रविवार तक लॉकडाउन उल्लंघन के 1,017 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं.

उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले भारतीय दंड विधान की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना) के तहत दर्ज किए गए हैं. कुछ लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के पास से शराब बरामद होने के चलते उनके खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अधिकांश लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के बावजूद अकारण सड़क पर घूमने तथा कुछ लोगों के खिलाफ दुकानें खोलने को लेकर मामले दर्ज किए गए.

उन्होंने बताया कि पुलिस भोपाल में स्थापित 1,365 सीसीटीवी कैमरों के जरिए विभिन्न इलाकों की निगरानी कर रही है.

उन्होंने बताया कि भोपाल में अब तक 139 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

गौरतलब है, देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिले में 25 मार्च से कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा शहर के जिन इलाकों में कोविड-19 के मरीज मिले हैं, ऐसे एक हजार 'कटेंनमेंट जोन' (ऐसे स्थान जहां संक्रमण के अत्यधिक मामले मिले हैं) शहर में चिह्नित किए गए हैं.

भोपाल : कोरोना वायरस संक्रमण उन्मूलन के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के दिन से अभी तक भोपाल पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.

इस बारे में भोपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में रविवार तक लॉकडाउन उल्लंघन के 1,017 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं.

उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले भारतीय दंड विधान की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना) के तहत दर्ज किए गए हैं. कुछ लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के पास से शराब बरामद होने के चलते उनके खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अधिकांश लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के बावजूद अकारण सड़क पर घूमने तथा कुछ लोगों के खिलाफ दुकानें खोलने को लेकर मामले दर्ज किए गए.

उन्होंने बताया कि पुलिस भोपाल में स्थापित 1,365 सीसीटीवी कैमरों के जरिए विभिन्न इलाकों की निगरानी कर रही है.

उन्होंने बताया कि भोपाल में अब तक 139 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

गौरतलब है, देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिले में 25 मार्च से कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा शहर के जिन इलाकों में कोविड-19 के मरीज मिले हैं, ऐसे एक हजार 'कटेंनमेंट जोन' (ऐसे स्थान जहां संक्रमण के अत्यधिक मामले मिले हैं) शहर में चिह्नित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.