ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : 31 मार्च को खुलेगा हाईवे, जिलों में फंसे लोग लौट सकेंगे अपने घर - dehradun news

कोरोना के चलते लॉकडाउन में राज्य में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर है. उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च को छूट देने जा रही है. सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे के बीच यह छूट दी जाएगी, ताकि अचानक लॉकडाउन होने की वजह से रास्ते में फंसे लोग अपने घरों को जा सकेंगे.

etvbharat
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 11:46 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में फंसे लोगों को राहत देते हुए एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट दे दी है. 31 मार्च को उत्तराखंड राज्य में जरूरतमंद लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच हुए लॉकडाउन में लोग बीच रास्ते में फंस गए थे. इस कारण लोगों को मीलों पैदल चलकर घर जाना पड़ रहा है.

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते घर से दूर फंसे लोगों के लिए सरकार से राहत भरी खबर आई है. दरअसल राज्य सरकार ने 31 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए हाईवे खुले रखने के निर्देश दिए हैं. यानी अब कोई भी शख्स एक जिले से दूसरे जिले में इस तय समय सीमा के दौरान जा सकता है. राज्य में ही कई लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान.

ये भी पढ़े: कोरोना संकट: अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंडियों को लेकर हरदा ने CM त्रिवेंद्र से की अपील

हालांकि, दूसरे राज्यों में फंसे सैकड़ों लोगों को लेकर कोई खास व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं की गई है. वहीं दिल्ली में फंसे लोगों को लाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने 50 करोड़ का बजट दिया है.

वहीं अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए अब तक कोई भी विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे लोग गृह प्रदेश लौटने की व्यवस्था करने की उत्तराखंड सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं.

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में फंसे लोगों को राहत देते हुए एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट दे दी है. 31 मार्च को उत्तराखंड राज्य में जरूरतमंद लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच हुए लॉकडाउन में लोग बीच रास्ते में फंस गए थे. इस कारण लोगों को मीलों पैदल चलकर घर जाना पड़ रहा है.

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते घर से दूर फंसे लोगों के लिए सरकार से राहत भरी खबर आई है. दरअसल राज्य सरकार ने 31 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए हाईवे खुले रखने के निर्देश दिए हैं. यानी अब कोई भी शख्स एक जिले से दूसरे जिले में इस तय समय सीमा के दौरान जा सकता है. राज्य में ही कई लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान.

ये भी पढ़े: कोरोना संकट: अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंडियों को लेकर हरदा ने CM त्रिवेंद्र से की अपील

हालांकि, दूसरे राज्यों में फंसे सैकड़ों लोगों को लेकर कोई खास व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं की गई है. वहीं दिल्ली में फंसे लोगों को लाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने 50 करोड़ का बजट दिया है.

वहीं अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए अब तक कोई भी विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे लोग गृह प्रदेश लौटने की व्यवस्था करने की उत्तराखंड सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.