ETV Bharat / bharat

कोरोना : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत 12 राज्यों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, तेलंगाना और बिहार में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इससे पहले राजस्थान, पंजाब और दिल्ली सरकार भी पूरे राज्य में लॉकडाउन का एलान कर चुकी है. वहीं ओडिशा में भी 29 मार्च तक सब बंद रहेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी.

etvbharat
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 9:46 PM IST

हैदराबाद : कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना और बिहार में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इससे पहले राजस्थान, पंजाब और दिल्ली सरकार भी पूरे राज्य में लॉकडाउन का एलान कर चुकी है. वहीं कर्नाटक सरकार ने नौ जिलों में बंद का एलान किया है. ओडिशा में भी 29 मार्च तक सब बंद रहेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य और सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी.

जम्मू कश्मीर
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

झारखंड
झारखंड में भी 31 मार्च तक के लिए सब बंद कर दिया गया है. राज्य में फिलहाल एक भी मामला सामने नहीं आया है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति सुचारू रहेंगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं, जैसे कि भोजन और दवाएं, सभी के लिए उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू को पूरी रात भर जारी रहेगी. बता दें राज्य में तीन मामले सामने आ चुके हैं.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बताया कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य में पांच मामलों की पुष्टि हुई है.

छत्तीसगढ़
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रविवार की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों के प्रति आभार जताया है. साथ ही 31 मार्च तक प्रदेश को लॉक डाउन करने की बात कही है. राज्य में इस वायरस का एक मामला सामने आया है.

तेलंगाना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने घोषणा की है कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य में 22 मामले सामने आ चुके हैं.

बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान राज्य में सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी. राज्य में अब तक दो मामलों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, 'सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकायों पर यह आदेश लागू रहेगा.'

आवश्यक सामग्रियों की दुकनों, बैंक, पोस्टऑफिस सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है. इस आदेश के तहत सभी सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को पूर्णत: बंद करने का निर्देश दिया गया है. फिहलाल यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

दिल्ली

दिल्ली में कल यानि 23 मार्च के सुबह छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली की सीमाएं बंद की जा रही हैं और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली में 29 मामले सामने आ चुके हैं.

राजस्थान
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह बंदी (लॉक डाउन) के निर्देश दिए. राज्य में 24 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.


पंजाब
पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक बंदी (लॉकडाउन) लागू करने का एलान कर दिया है. राज्य में इस वायरस के 21 मरीज पाए गए हैं.

बैठक

ओडिशा
ओडिशा सरकार ने भी 29 मार्च को रात नौ बजे तक पूरी तरह बंदी का निर्णय किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. राज्य में दो मामले सामने आए हैं.

नगालैंड
नगालैंड को रविवार मध्यरात्रि से 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. राज्य में फिलहाल एक भी मामला सामने नहीं आया है.

पश्चिम बंगाल

राज्य में 27 मार्च तक बंद का एलान किया गया है. बंगाल में अब तक सात मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने नौ जिलों में 31 मार्च तक बंद का एलान किया है. राज्य में फिलहाल 26 लोग इस वायरस की चपेट में हैं.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में वायरस की रोकथाम के लिए दस जिलों में लॉकडाउन किया गया है. राजधानी भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा जबलपुर और भोपाल जिलों के गरीब परिवारों को एक माह का राशन नि:शुल्क दिया जाएगा. कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह एलान किया है.

उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया राज्य के 13 जिलों को 25 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. राज्य में इस संक्रमण से 27 लोग पीड़ित हो चुके हैं.

हरियाणा
हरियाणा के सात जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की. राज्य में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं.

हैदराबाद : कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना और बिहार में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इससे पहले राजस्थान, पंजाब और दिल्ली सरकार भी पूरे राज्य में लॉकडाउन का एलान कर चुकी है. वहीं कर्नाटक सरकार ने नौ जिलों में बंद का एलान किया है. ओडिशा में भी 29 मार्च तक सब बंद रहेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य और सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी.

जम्मू कश्मीर
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

झारखंड
झारखंड में भी 31 मार्च तक के लिए सब बंद कर दिया गया है. राज्य में फिलहाल एक भी मामला सामने नहीं आया है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपात सेवाएं और खाद्य आपूर्ति सुचारू रहेंगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं, जैसे कि भोजन और दवाएं, सभी के लिए उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू को पूरी रात भर जारी रहेगी. बता दें राज्य में तीन मामले सामने आ चुके हैं.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बताया कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य में पांच मामलों की पुष्टि हुई है.

छत्तीसगढ़
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रविवार की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों के प्रति आभार जताया है. साथ ही 31 मार्च तक प्रदेश को लॉक डाउन करने की बात कही है. राज्य में इस वायरस का एक मामला सामने आया है.

तेलंगाना
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने घोषणा की है कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य में 22 मामले सामने आ चुके हैं.

बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान राज्य में सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी. राज्य में अब तक दो मामलों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, 'सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकायों पर यह आदेश लागू रहेगा.'

आवश्यक सामग्रियों की दुकनों, बैंक, पोस्टऑफिस सहित अन्य अनिवार्य सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है. इस आदेश के तहत सभी सभी निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को पूर्णत: बंद करने का निर्देश दिया गया है. फिहलाल यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

दिल्ली

दिल्ली में कल यानि 23 मार्च के सुबह छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली की सीमाएं बंद की जा रही हैं और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली में 29 मामले सामने आ चुके हैं.

राजस्थान
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेश भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह बंदी (लॉक डाउन) के निर्देश दिए. राज्य में 24 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.


पंजाब
पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च तक बंदी (लॉकडाउन) लागू करने का एलान कर दिया है. राज्य में इस वायरस के 21 मरीज पाए गए हैं.

बैठक

ओडिशा
ओडिशा सरकार ने भी 29 मार्च को रात नौ बजे तक पूरी तरह बंदी का निर्णय किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. राज्य में दो मामले सामने आए हैं.

नगालैंड
नगालैंड को रविवार मध्यरात्रि से 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. राज्य में फिलहाल एक भी मामला सामने नहीं आया है.

पश्चिम बंगाल

राज्य में 27 मार्च तक बंद का एलान किया गया है. बंगाल में अब तक सात मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने नौ जिलों में 31 मार्च तक बंद का एलान किया है. राज्य में फिलहाल 26 लोग इस वायरस की चपेट में हैं.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में वायरस की रोकथाम के लिए दस जिलों में लॉकडाउन किया गया है. राजधानी भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा जबलपुर और भोपाल जिलों के गरीब परिवारों को एक माह का राशन नि:शुल्क दिया जाएगा. कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह एलान किया है.

उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया राज्य के 13 जिलों को 25 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. राज्य में इस संक्रमण से 27 लोग पीड़ित हो चुके हैं.

हरियाणा
हरियाणा के सात जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की. राज्य में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : Mar 22, 2020, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.