ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2019- दूसरा चरण, जानें हर अपडेट - vote

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:05 AM IST

Updated : Apr 18, 2019, 6:19 PM IST

2019-04-18 17:14:42

शाम 5 बजे 12 राज्यों में ओवरऑल वोट प्रतिशत

poll percentage in lok sabha election
शाम पांच बजे तक के मतदान प्रतिशत
  • बिहार- 58.14
  • छत्तीसगढ़- 68.70
  • उत्तर प्रदेश-58.61
  • कर्नाटक-  62.09
  • तमिलनाडु- 63.73
  • पुद्दुचेरी- 72.4
  • ओडिशा- 57.41 
  • असम 73.32
  • महाराष्ट्र- 57.20
  • मणिपुर - 74.69

जम्मू-कश्मीर 43.3

  • बडगाम 21
  • श्रीनगर-7
  • गांदेरबल-16.8 

2019-04-18 17:10:37

paraletic women etv bharat.
वोट डालने पहुंची पैरालिसिस से ग्रस्त महिला.

पैलालिसिस से ग्रस्ता महिला भी हिम्मत नहीं हारी और वोट डालने पहुंची. 66 वर्षीय महिला को एंबुलेंस से वोट डालने के लिए लाया गया.

2019-04-18 16:40:00

padma awardee etv bharat
पदमा अवार्डी ने डाला वोट.

107 वर्षी पदमा अवार्डी सालुमारादा थिम्माक्का ने मतदान किया. बैंगलोर ग्रामीण सीट से उन्होंने वोट डाला है.

2019-04-18 16:26:50

women etv bharat
वोट देने पहुंची मिलाएं.

दूसरे चरण के मतदान में वोट देने पहुंची महिलाएं. वे अपना आईडी कार्ड दिखा कर अपने अधिकार का दावा कर रहीं है.

2019-04-18 16:08:15

4 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 52.4%
तमिलनाडु: 52.02 %

2019-04-18 15:19:07

3 बजे तक मतदान प्रतिशत

कर्नाटक- 38.59%
बिहार- 45.86%
छत्तीसगढ़- 59.72%
असम- 60.8%
जम्मू कश्मीर- 38.01%
पश्चिम बंगाल- 65.43%
उत्तर प्रदेश- 50.39%
मणिपुर- 67.5%
तामिलनाडु- 52.02%
ओडिशा- 53%
महाराष्ट्र- 46.63%

2019-04-18 15:14:16

परिवार संग वोट डालने पहुंचे पूर्व CM रमनसिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार ने अपना मतदान किया. सिंह परिवार ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के लिए अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 14:25:55

यूपी में चुनाव का बहिष्कार

उत्तरप्रदेश के फतेहपुर सीकरी में मंगोली कला गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव 2019 का बहिष्कार किया. गांव वालों का कहना है कि यहां पर्याप्त सिंचाई सुविधाओं की कमी है. जिस वजह से ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
 

2019-04-18 14:19:13

EVM मशीन के साथ तोड़-फोड़

पश्चिम बंगाल में एक ईवीएम मशीन तोड़ दी गई. यहां टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. 

2019-04-18 13:45:23

दिव्यांग मतदाताओं ने लिया मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा

lok sabha polls etv bharat
असम में दिव्यांग मतदाताओं ने किया वोट.

मतदान के दौरान असम में दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने अधिकार का उपयोग किया. कई दिव्यांग मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट डाला.

2019-04-18 13:34:37

फिल्मी सितारें भी पहुंचे वोट की कतार में

lok sabha polls etv bharat
कन्नड़ अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने दिया मतदान.

लोकसभा चुनाव 2019 के आज दूसरे चरण के लिए कई फिल्मी हस्तियों ने वोट किया. इस दौरान मतदान केंद्र पर कन्नड़ अभिनेत्री प्रणिता सुभाष भी वोट की कतार में खड़ी हुई नजर आई.

2019-04-18 13:30:13

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 31.1%
उत्तर प्रदेश- 39.01%
कर्नाटक- 21.85%
ओडिशा- 33.1%
महाराष्ट्र- 35.4%

2019-04-18 13:24:24

राहुल गांधी ने की जनता से अपील

lok sabha polls etv bharat
राहुल गांधी द्वारा किया गया ट्वीट.

दूसरे चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से NYAY के लिए वोट करने की अपील की. 
 

2019-04-18 13:05:18

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha polls etv bharat
PIB द्वारा जारी आंकड़े.

2019-04-18 13:05:08

उमर अब्दुल्ला ने साधा भाजपा पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला.

2019-04-18 13:04:55

फारूक अब्दुल्ला ने डाला अपना वोट

नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला.

2019-04-18 12:46:40

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने किया मतदान

पूर्व सीएम सिद्धारमैया.

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने अपने बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के साथ अपना वोट डाला.

2019-04-18 12:21:38

अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे पूर्व PM, देखें

पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ दिया वोट.

2019-04-18 12:08:52

बेटे उमर अब्दुल्ला के साथ मतदान करने पहुंचे फारूक अब्दुल्ला

  • Farooq Abdullah & Omar Abdullah cast their votes at a polling station in Munshi Bagh Area in Srinagar LS constituency. O Abdullah says, "Now that LS polls are due to conclude, we can only hope that Centre together with EC gives people of J&K an elected govt which is their right." pic.twitter.com/BkoMsBe9JE

    — ANI (@ANI) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपना वोट डाला. वे अपने बेटे उमर अब्दुल्ला के साथ वोट डालने पहुंचे थे. बता दें, फारूक श्रीनगर लोकसभा सीट से लोकसभा उम्मीदवार भी हैं. फारूक पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं
 

2019-04-18 11:47:56

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

उत्तरप्रदेश- 24.31%
बिहार- 18.97%
असम- 26.39%
ओडिशा- 18%
छत्तीसगढ़- 26.2%
तमिलनाडु- 30.62%
 

2019-04-18 11:42:38

108 वर्षीय धरम सिंह भी पहुंचे मतदान करने

lok sabha polls etv bharat
108 वर्षीय धरम सिंह. (सौ. @DDNewsLive)

लोकसभा चुनावों के दौरान जम्मू-कश्मीर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान 108 वर्षीय धरम सिंह ने भी ठठरी डोडा में अपना वोट डाला.

2019-04-18 11:28:06

JK में नवविवाहित जोड़े ने किया मतदान.

2019-04-18 11:10:57

80 वर्षीय बीमार महिला ने दिया वोट

जम्मू-कश्मीर में 80 वर्षीय बीमार महिला ने मतदान किया. महिला वोट डालने के लिए कठुआ अस्पताल से पोलिंग बूथ पहुंची.
 

2019-04-18 11:04:51

अपनी मां और बहन के साथ सुष्मिता देव ने दिया वोट

कांग्रेस सांसद और संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सुष्मिता देव अपनी मां और बहन के साथ वोट डालने पहुंचीं.

2019-04-18 10:56:37

पूर्व प्रधानमंत्री ने किया मतदान

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी ने हसन के पडुवलहिप्पे मतदान केंद्र में मतदान किया.
 

2019-04-18 10:55:31

अश्विनी कुमार चौबे ने दिया वोट

केंद्रीय मंत्री और बक्सर से भाजपा उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
 

2019-04-18 10:49:57

कर्नाटक CM एचडी कुमारस्वामी वोट देते हुए, देखें

कर्नाटक CM ने दिया अपना वोट.

2019-04-18 10:45:29

राज बब्बर ने किया अपना मतदान

यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने राधा बल्लभ इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 10:21:53

lok sabha polls etv bharat
वोट डालने पहुंचा दुल्हा.

महाराष्ट्र में अपनी शादी के दिन वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा दुल्हा.

2019-04-18 10:11:37

बिहार में 10 बजे तक 14.95% मतदान किया गया.

2019-04-18 10:03:27

सुरक्षाकर्मियों ने की मतदाताओं की मदद

lok sabha polls etv bharat
बुर्जुग महिला को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचाता सुरक्षा कर्मी.

2019-04-18 09:51:39

वोट डालने पहुंचे दिव्यांग मतदाता

lok sabha polls etv bharat
मतदान केंद्रों पर पहुंचे दिव्यांग मतदाता.

असम में दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया.
 

2019-04-18 09:43:10

वोट डालने के बाद ली सेल्फी

lok sabha polls etv bharat
अपने पति के साथ गर्भवती महिला.

महाराष्ट्र के सोलापुर के नेहरू नगर में पोलिंग बूथ नंबर 164 पर एक गर्भवती महिला और उसके पति ने वोट दिया.
 

2019-04-18 09:37:52

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

असम (पांच सीटें)- 9.51%
जम्मू-कश्मीर (दो सीटें)- 0.99%
कर्नाटक (14 सीटें)- 1.14%
महाराष्ट्र (10 सीटें)- 0.85%
मणिपुर (एक सीट)-1.78%
ओडिशा (पांच सीटें)- 2.15%
तमिलनाडु (38 सीटें)- 0.81%
त्रिपुरा (एक सीट)- 0.00%
यूपी (आठ सीटें)- 3.99%
पश्चिम बंगाल (तीन सीटें)- 0.55%
छत्तीसगढ़ (तीन सीटें)- 7.75%
पुदुचेरी-1.20%

2019-04-18 09:29:42

कर्नाटक CM ने अपने परिवार के साथ दिया वोट

कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी, उनके बेटे और मंड्या से जद (एस) के उम्मीदवार निखिल ने वोट दिया. उन्होंने रामनगर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 09:24:40

सुबह 8 बजे तक बिहार में मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान बिहार में सुबह 8 बजे तक 12.27% मतदान किया गया.

2019-04-18 09:21:04

मणिपुर CM ने किया मतदान

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इंफाल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 09:16:54

नवविवाहित जोड़े ने दिया वोट

lok sabha polls etv bharat
नवविवाहित जोड़े ने दिया वोट

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक नवविवाहित जोड़े ने अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 09:11:07

बिहार में वोट डालने की लगी लंबी कतार

वोट डालने का इंतजार करते हुए मतदाता.

बिहार के पूर्णिया निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
 

2019-04-18 08:56:37

कमल हासन ने किया मतदान

कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन ने चेन्नई में वोट दिया.

2019-04-18 08:55:16

उप राज्यपाल किरण बेदी ने डाला वोट

पुद्दूचेरी में उप राज्यपाल किरण बेदी ने मतदान किया.
 

2019-04-18 08:31:44

पुडुचेरी CM ने किया मतदान

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया.
 

2019-04-18 08:25:17

राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने किया मतदान

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 08:21:12

वोट की कतार में किरण बेदी

पुद्दूचेरी में उप राज्यपाल किरण बेदी अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़ी.
 

2019-04-18 08:17:51

तमिलनाडु CM ने डाला वोट

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सलेम के एडाप्पडी पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 08:12:38

कमल हासन और श्रुति हासन वोट देने पहुंचे

तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम पार्टी प्रमुख कमल हासन अपनी बेटी श्रुति हासन के साथ चेन्नई के अलवरपेट कॉर्पोरेशन स्कूल मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचे.
 

2019-04-18 08:03:33

रक्षा मंत्री ने बेंगलुरु में दिया अपना वोट

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक पहुंची. यहां उन्होंने बेंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के जयनगर मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 07:58:36

lok sabha polls etv bharat
PIB द्वारा जारी चुनाव से जुड़ी जानकारी.

2019-04-18 07:53:14

प्रधानमंत्री ने की युवाओं से वोट की अपील

  • Dear Citizens of India,

    Phase 2 of the Lok Sabha polls start today. I am sure all those whose seats are polling today will strengthen our democracy by exercising their franchise.

    I hope more youngsters head to the polling booths and vote!

    — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि अधिक युवा मतदान केंद्रों पर जाएंगे और मतदान करेंगे.

2019-04-18 07:47:59

VVPAT में आई खराबी

असम के सिलचर मतदान केंद्र पर वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है. मतदान केंद्र में मौजूद अधिकारी इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

2019-04-18 07:44:15

चिदंबरम परिवार ने डाला वोट

चिदंबरम परिवार तमिलनाडु के कराइकुड़ी के शिवगंगा मतदान केंद्र पहुंचा. यहां नलिनी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम और उनकी पत्नी श्रीनिधि रंगराजन ने अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 07:37:02

रजनीकांत वोट डालते हुए, देखें

कांग्रेस नेता सुशीलकुमार शिंदे ने सोलापुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

2019-04-18 07:27:36

कांग्रेस नेता सुशीलकुमार शिंदे ने दिया अपना वोट

तमिलनाडु: अभिनेता और नेता रजनीकांत ने चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के स्टेला मैरिस कॉलेज के मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया.
 

2019-04-18 07:21:03

रजनीकांत ने दिया अपना वोट

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 07:16:34

पी चिदंबरम ने दिया अपना वोट

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

2019-04-18 07:05:30

दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू

17वीं लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनमें तमिलनाडु की 38 संसदीय सीटें शामिल हैं. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया है. त्रिपुरा की एक सीट पर भी मतदान स्थगित है.

विगत 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था. हालांकि, हाल ही में आयोग ने त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित करने का एलान किया है. इस कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी चुनावी मैदान में हैं. वे कर्नाटक से आते हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ताल ठोक रहे हैं. तमिलनाडु में द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई भी चुनावी मैदान में हैं.

उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं

पश्चिम बंगाल में रायगंज और दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनके अलावा मणिपुर की एक, ओडिशा में 5 और पुद्दुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी.

2019-04-18 06:56:56

लोकसभा चुनाव 2019 का दूसरा चरण

17वीं लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनमें तमिलनाडु की 38 संसदीय सीटें शामिल हैं. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया है. त्रिपुरा की एक सीट पर भी मतदान स्थगित है.

विगत 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था. हालांकि, हाल ही में आयोग ने त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित करने का एलान किया है. इस कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी चुनावी मैदान में हैं. वे कर्नाटक से आते हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ताल ठोक रहे हैं. तमिलनाडु में द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई भी चुनावी मैदान में हैं.

उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं

पश्चिम बंगाल में रायगंज और दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनके अलावा मणिपुर की एक, ओडिशा में 5 और पुद्दुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी.

2019-04-18 17:14:42

शाम 5 बजे 12 राज्यों में ओवरऑल वोट प्रतिशत

poll percentage in lok sabha election
शाम पांच बजे तक के मतदान प्रतिशत
  • बिहार- 58.14
  • छत्तीसगढ़- 68.70
  • उत्तर प्रदेश-58.61
  • कर्नाटक-  62.09
  • तमिलनाडु- 63.73
  • पुद्दुचेरी- 72.4
  • ओडिशा- 57.41 
  • असम 73.32
  • महाराष्ट्र- 57.20
  • मणिपुर - 74.69

जम्मू-कश्मीर 43.3

  • बडगाम 21
  • श्रीनगर-7
  • गांदेरबल-16.8 

2019-04-18 17:10:37

paraletic women etv bharat.
वोट डालने पहुंची पैरालिसिस से ग्रस्त महिला.

पैलालिसिस से ग्रस्ता महिला भी हिम्मत नहीं हारी और वोट डालने पहुंची. 66 वर्षीय महिला को एंबुलेंस से वोट डालने के लिए लाया गया.

2019-04-18 16:40:00

padma awardee etv bharat
पदमा अवार्डी ने डाला वोट.

107 वर्षी पदमा अवार्डी सालुमारादा थिम्माक्का ने मतदान किया. बैंगलोर ग्रामीण सीट से उन्होंने वोट डाला है.

2019-04-18 16:26:50

women etv bharat
वोट देने पहुंची मिलाएं.

दूसरे चरण के मतदान में वोट देने पहुंची महिलाएं. वे अपना आईडी कार्ड दिखा कर अपने अधिकार का दावा कर रहीं है.

2019-04-18 16:08:15

4 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 52.4%
तमिलनाडु: 52.02 %

2019-04-18 15:19:07

3 बजे तक मतदान प्रतिशत

कर्नाटक- 38.59%
बिहार- 45.86%
छत्तीसगढ़- 59.72%
असम- 60.8%
जम्मू कश्मीर- 38.01%
पश्चिम बंगाल- 65.43%
उत्तर प्रदेश- 50.39%
मणिपुर- 67.5%
तामिलनाडु- 52.02%
ओडिशा- 53%
महाराष्ट्र- 46.63%

2019-04-18 15:14:16

परिवार संग वोट डालने पहुंचे पूर्व CM रमनसिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार ने अपना मतदान किया. सिंह परिवार ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के लिए अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 14:25:55

यूपी में चुनाव का बहिष्कार

उत्तरप्रदेश के फतेहपुर सीकरी में मंगोली कला गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव 2019 का बहिष्कार किया. गांव वालों का कहना है कि यहां पर्याप्त सिंचाई सुविधाओं की कमी है. जिस वजह से ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
 

2019-04-18 14:19:13

EVM मशीन के साथ तोड़-फोड़

पश्चिम बंगाल में एक ईवीएम मशीन तोड़ दी गई. यहां टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. 

2019-04-18 13:45:23

दिव्यांग मतदाताओं ने लिया मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा

lok sabha polls etv bharat
असम में दिव्यांग मतदाताओं ने किया वोट.

मतदान के दौरान असम में दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने अधिकार का उपयोग किया. कई दिव्यांग मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट डाला.

2019-04-18 13:34:37

फिल्मी सितारें भी पहुंचे वोट की कतार में

lok sabha polls etv bharat
कन्नड़ अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने दिया मतदान.

लोकसभा चुनाव 2019 के आज दूसरे चरण के लिए कई फिल्मी हस्तियों ने वोट किया. इस दौरान मतदान केंद्र पर कन्नड़ अभिनेत्री प्रणिता सुभाष भी वोट की कतार में खड़ी हुई नजर आई.

2019-04-18 13:30:13

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 31.1%
उत्तर प्रदेश- 39.01%
कर्नाटक- 21.85%
ओडिशा- 33.1%
महाराष्ट्र- 35.4%

2019-04-18 13:24:24

राहुल गांधी ने की जनता से अपील

lok sabha polls etv bharat
राहुल गांधी द्वारा किया गया ट्वीट.

दूसरे चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से NYAY के लिए वोट करने की अपील की. 
 

2019-04-18 13:05:18

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha polls etv bharat
PIB द्वारा जारी आंकड़े.

2019-04-18 13:05:08

उमर अब्दुल्ला ने साधा भाजपा पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला.

2019-04-18 13:04:55

फारूक अब्दुल्ला ने डाला अपना वोट

नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला.

2019-04-18 12:46:40

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने किया मतदान

पूर्व सीएम सिद्धारमैया.

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने अपने बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के साथ अपना वोट डाला.

2019-04-18 12:21:38

अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे पूर्व PM, देखें

पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ दिया वोट.

2019-04-18 12:08:52

बेटे उमर अब्दुल्ला के साथ मतदान करने पहुंचे फारूक अब्दुल्ला

  • Farooq Abdullah & Omar Abdullah cast their votes at a polling station in Munshi Bagh Area in Srinagar LS constituency. O Abdullah says, "Now that LS polls are due to conclude, we can only hope that Centre together with EC gives people of J&K an elected govt which is their right." pic.twitter.com/BkoMsBe9JE

    — ANI (@ANI) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपना वोट डाला. वे अपने बेटे उमर अब्दुल्ला के साथ वोट डालने पहुंचे थे. बता दें, फारूक श्रीनगर लोकसभा सीट से लोकसभा उम्मीदवार भी हैं. फारूक पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं
 

2019-04-18 11:47:56

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

उत्तरप्रदेश- 24.31%
बिहार- 18.97%
असम- 26.39%
ओडिशा- 18%
छत्तीसगढ़- 26.2%
तमिलनाडु- 30.62%
 

2019-04-18 11:42:38

108 वर्षीय धरम सिंह भी पहुंचे मतदान करने

lok sabha polls etv bharat
108 वर्षीय धरम सिंह. (सौ. @DDNewsLive)

लोकसभा चुनावों के दौरान जम्मू-कश्मीर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान 108 वर्षीय धरम सिंह ने भी ठठरी डोडा में अपना वोट डाला.

2019-04-18 11:28:06

JK में नवविवाहित जोड़े ने किया मतदान.

2019-04-18 11:10:57

80 वर्षीय बीमार महिला ने दिया वोट

जम्मू-कश्मीर में 80 वर्षीय बीमार महिला ने मतदान किया. महिला वोट डालने के लिए कठुआ अस्पताल से पोलिंग बूथ पहुंची.
 

2019-04-18 11:04:51

अपनी मां और बहन के साथ सुष्मिता देव ने दिया वोट

कांग्रेस सांसद और संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार सुष्मिता देव अपनी मां और बहन के साथ वोट डालने पहुंचीं.

2019-04-18 10:56:37

पूर्व प्रधानमंत्री ने किया मतदान

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी ने हसन के पडुवलहिप्पे मतदान केंद्र में मतदान किया.
 

2019-04-18 10:55:31

अश्विनी कुमार चौबे ने दिया वोट

केंद्रीय मंत्री और बक्सर से भाजपा उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
 

2019-04-18 10:49:57

कर्नाटक CM एचडी कुमारस्वामी वोट देते हुए, देखें

कर्नाटक CM ने दिया अपना वोट.

2019-04-18 10:45:29

राज बब्बर ने किया अपना मतदान

यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने राधा बल्लभ इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 10:21:53

lok sabha polls etv bharat
वोट डालने पहुंचा दुल्हा.

महाराष्ट्र में अपनी शादी के दिन वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा दुल्हा.

2019-04-18 10:11:37

बिहार में 10 बजे तक 14.95% मतदान किया गया.

2019-04-18 10:03:27

सुरक्षाकर्मियों ने की मतदाताओं की मदद

lok sabha polls etv bharat
बुर्जुग महिला को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचाता सुरक्षा कर्मी.

2019-04-18 09:51:39

वोट डालने पहुंचे दिव्यांग मतदाता

lok sabha polls etv bharat
मतदान केंद्रों पर पहुंचे दिव्यांग मतदाता.

असम में दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया.
 

2019-04-18 09:43:10

वोट डालने के बाद ली सेल्फी

lok sabha polls etv bharat
अपने पति के साथ गर्भवती महिला.

महाराष्ट्र के सोलापुर के नेहरू नगर में पोलिंग बूथ नंबर 164 पर एक गर्भवती महिला और उसके पति ने वोट दिया.
 

2019-04-18 09:37:52

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

असम (पांच सीटें)- 9.51%
जम्मू-कश्मीर (दो सीटें)- 0.99%
कर्नाटक (14 सीटें)- 1.14%
महाराष्ट्र (10 सीटें)- 0.85%
मणिपुर (एक सीट)-1.78%
ओडिशा (पांच सीटें)- 2.15%
तमिलनाडु (38 सीटें)- 0.81%
त्रिपुरा (एक सीट)- 0.00%
यूपी (आठ सीटें)- 3.99%
पश्चिम बंगाल (तीन सीटें)- 0.55%
छत्तीसगढ़ (तीन सीटें)- 7.75%
पुदुचेरी-1.20%

2019-04-18 09:29:42

कर्नाटक CM ने अपने परिवार के साथ दिया वोट

कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी, उनके बेटे और मंड्या से जद (एस) के उम्मीदवार निखिल ने वोट दिया. उन्होंने रामनगर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 09:24:40

सुबह 8 बजे तक बिहार में मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान बिहार में सुबह 8 बजे तक 12.27% मतदान किया गया.

2019-04-18 09:21:04

मणिपुर CM ने किया मतदान

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इंफाल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 09:16:54

नवविवाहित जोड़े ने दिया वोट

lok sabha polls etv bharat
नवविवाहित जोड़े ने दिया वोट

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक नवविवाहित जोड़े ने अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 09:11:07

बिहार में वोट डालने की लगी लंबी कतार

वोट डालने का इंतजार करते हुए मतदाता.

बिहार के पूर्णिया निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
 

2019-04-18 08:56:37

कमल हासन ने किया मतदान

कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन ने चेन्नई में वोट दिया.

2019-04-18 08:55:16

उप राज्यपाल किरण बेदी ने डाला वोट

पुद्दूचेरी में उप राज्यपाल किरण बेदी ने मतदान किया.
 

2019-04-18 08:31:44

पुडुचेरी CM ने किया मतदान

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया.
 

2019-04-18 08:25:17

राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने किया मतदान

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 08:21:12

वोट की कतार में किरण बेदी

पुद्दूचेरी में उप राज्यपाल किरण बेदी अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़ी.
 

2019-04-18 08:17:51

तमिलनाडु CM ने डाला वोट

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सलेम के एडाप्पडी पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 08:12:38

कमल हासन और श्रुति हासन वोट देने पहुंचे

तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम पार्टी प्रमुख कमल हासन अपनी बेटी श्रुति हासन के साथ चेन्नई के अलवरपेट कॉर्पोरेशन स्कूल मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचे.
 

2019-04-18 08:03:33

रक्षा मंत्री ने बेंगलुरु में दिया अपना वोट

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक पहुंची. यहां उन्होंने बेंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के जयनगर मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 07:58:36

lok sabha polls etv bharat
PIB द्वारा जारी चुनाव से जुड़ी जानकारी.

2019-04-18 07:53:14

प्रधानमंत्री ने की युवाओं से वोट की अपील

  • Dear Citizens of India,

    Phase 2 of the Lok Sabha polls start today. I am sure all those whose seats are polling today will strengthen our democracy by exercising their franchise.

    I hope more youngsters head to the polling booths and vote!

    — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि अधिक युवा मतदान केंद्रों पर जाएंगे और मतदान करेंगे.

2019-04-18 07:47:59

VVPAT में आई खराबी

असम के सिलचर मतदान केंद्र पर वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है. मतदान केंद्र में मौजूद अधिकारी इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

2019-04-18 07:44:15

चिदंबरम परिवार ने डाला वोट

चिदंबरम परिवार तमिलनाडु के कराइकुड़ी के शिवगंगा मतदान केंद्र पहुंचा. यहां नलिनी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम और उनकी पत्नी श्रीनिधि रंगराजन ने अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 07:37:02

रजनीकांत वोट डालते हुए, देखें

कांग्रेस नेता सुशीलकुमार शिंदे ने सोलापुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

2019-04-18 07:27:36

कांग्रेस नेता सुशीलकुमार शिंदे ने दिया अपना वोट

तमिलनाडु: अभिनेता और नेता रजनीकांत ने चेन्नई सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के स्टेला मैरिस कॉलेज के मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया.
 

2019-04-18 07:21:03

रजनीकांत ने दिया अपना वोट

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-04-18 07:16:34

पी चिदंबरम ने दिया अपना वोट

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

2019-04-18 07:05:30

दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू

17वीं लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनमें तमिलनाडु की 38 संसदीय सीटें शामिल हैं. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया है. त्रिपुरा की एक सीट पर भी मतदान स्थगित है.

विगत 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था. हालांकि, हाल ही में आयोग ने त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित करने का एलान किया है. इस कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी चुनावी मैदान में हैं. वे कर्नाटक से आते हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ताल ठोक रहे हैं. तमिलनाडु में द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई भी चुनावी मैदान में हैं.

उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं

पश्चिम बंगाल में रायगंज और दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनके अलावा मणिपुर की एक, ओडिशा में 5 और पुद्दुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी.

2019-04-18 06:56:56

लोकसभा चुनाव 2019 का दूसरा चरण

17वीं लोकसभा के लिए आज दूसरे चरण में 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनमें तमिलनाडु की 38 संसदीय सीटें शामिल हैं. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव आयोग ने मतदान रद्द कर दिया है. त्रिपुरा की एक सीट पर भी मतदान स्थगित है.

विगत 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था. हालांकि, हाल ही में आयोग ने त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित करने का एलान किया है. इस कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा.

कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी चुनावी मैदान में हैं. वे कर्नाटक से आते हैं. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं.

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर संसदीय सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ताल ठोक रहे हैं. तमिलनाडु में द्रमुक नेता डी राजा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा और कनिमोई भी चुनावी मैदान में हैं.

उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं. वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं

पश्चिम बंगाल में रायगंज और दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. इनके अलावा मणिपुर की एक, ओडिशा में 5 और पुद्दुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर वोटिंग कराई जाएगी.

Intro:Body:

live


Conclusion:
Last Updated : Apr 18, 2019, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.