ETV Bharat / bharat

डबल मर्डर के आरोप में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, पत्नी और ससुर की कर दी थी हत्या - man killed father in law

डबल मर्डर के मामले में एक युवक को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है. यह मामला साल 2013 का है. युवक ने अपनी पत्नी और ससुर की हत्या कर दी थी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 9, 2019, 12:02 AM IST

मुंबई: जिला अदालत ने बुधवार को एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. व्यक्ति के ऊपर पत्नी और ससुर की हत्या करने का मामला चल रहा था. डबल मर्डर का ये मामला 2013 से चल रहा था.

अधेरी के साकीनाका इलाके में पैट्रोलिग कर रहे पुलिसवाले को इस मामले की जानकारी मिली थी. 2013 अक्टूबर के महीने में उसकी पैट्रोलिंग ड्यूटी लगी हुई थी.

अधिकारी ने बताया कि जब वह हॉउसिंग सोसाईटी के पास पहुंचा तो उसको खून से लथपथ दो लाशे स्वीमिंग पूल में तैरती मिली. हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष ने कार्रवाई के दौरान बताया कि बरामद लाशे नीलेश कांबली की पत्नी और ससुर की हैं. पत्नी का नाम सरस्वती और ससुर का नाम महादेव लोखंडे था. हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष जो इस मामले के मुख्य गवाह हैं. उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद कांबली आया और उसने खुद स्वीकार किया की उसने दोनों की हत्या कर दी.

मुख्य गवाह ने कोर्ट को बताया कि आरोपी का ससुर उससे 70,000 हजार रुपय की मांग कर रहा था. इसी पैसे के लेन-देन के चलते दोनों में लड़ाई हो गई. इस हाथापाई के दौरान कांबले ने अपने ससुर पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान जब पत्नी ने अपने पिता को छुड़ाने का प्रयास किया तो कांबले ने दोनो को मौत के घाट उतार दिया.

मुंबई: जिला अदालत ने बुधवार को एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. व्यक्ति के ऊपर पत्नी और ससुर की हत्या करने का मामला चल रहा था. डबल मर्डर का ये मामला 2013 से चल रहा था.

अधेरी के साकीनाका इलाके में पैट्रोलिग कर रहे पुलिसवाले को इस मामले की जानकारी मिली थी. 2013 अक्टूबर के महीने में उसकी पैट्रोलिंग ड्यूटी लगी हुई थी.

अधिकारी ने बताया कि जब वह हॉउसिंग सोसाईटी के पास पहुंचा तो उसको खून से लथपथ दो लाशे स्वीमिंग पूल में तैरती मिली. हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष ने कार्रवाई के दौरान बताया कि बरामद लाशे नीलेश कांबली की पत्नी और ससुर की हैं. पत्नी का नाम सरस्वती और ससुर का नाम महादेव लोखंडे था. हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष जो इस मामले के मुख्य गवाह हैं. उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद कांबली आया और उसने खुद स्वीकार किया की उसने दोनों की हत्या कर दी.

मुख्य गवाह ने कोर्ट को बताया कि आरोपी का ससुर उससे 70,000 हजार रुपय की मांग कर रहा था. इसी पैसे के लेन-देन के चलते दोनों में लड़ाई हो गई. इस हाथापाई के दौरान कांबले ने अपने ससुर पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान जब पत्नी ने अपने पिता को छुड़ाने का प्रयास किया तो कांबले ने दोनो को मौत के घाट उतार दिया.

ZCZC
PRI ESPL LGL NAT WRG
.MUMBAI LGB4
MH-COURT-LIFER
Man gets life sentence for killing wife, father-in-law
         Mumbai, May 8 (PTI) A city court Wednesday awarded
life sentence to a man for murdering his wife and father-in-
law over monetary issue in 2013.
         During his deposition, a police official said he was on patrol duty in October 2013 when he came to know about the double murder in Sakinaka area of suburban Andheri.
         The official said when he reached the spot near a housing society, he found two bodies lying in a pool of blood.          According to the prosecution, the president of the housing society told police the bodies were of Nilesh Kamble's wife Saraswati and his father-in-law Mahadev Lokhande.
         The housing society president, a key witness in the case, had told the court that after committing the crime, Kamble called him saying he had killed both of them.
         The key witness told the court the convict had further revealed that his father-in-law was demanding Rs 70,000 from him, which led to a fight between them.
         During the scuffle, Kamble attacked his father-in-law
with a knife and then his wife when she tried to intervene, leading to the death of the duo, the prosecution said. PTI AVI RSY
NSD
NSD
05082308
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.