नई दिल्ली : कानून के एक छात्र अर्चित जैन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोरोना के दौरान दुकानदारों द्वारा ऊंचे मूल्य वसूलने से राहत देने की अपील की गई है.
जैन ने सीजेआई से अनुरोध किया है कि वह दुकानदारों को दुकान के बाहर उचित प्राधिकारी द्वारा तय की गई उत्पाद कीमतों को प्रदर्शित करने के लिए दिशानिर्देश जारी करें.
अर्चित का कहना है कि इससे दुकानदारों द्वारा अधिक राशि वसूलने पर रोक लगने के साथ-साथ लॉकडाउन के कारण वित्तीय संकट से पीड़ित व्यक्तियों भी राहत मिलेगी.
जैन ने पत्र में कहा है कि कठिनाई और संकट के इस समय में हमारे देश के दुकानदारों को नागरिकों के प्रति दया, सद्भाव और सहानुभूति दिखाने के बजाय लालच में लिप्त देखा गया है.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : राशन कार्ड न होने के कारण सबार जनजाति में भुखमरी के हालात
उन्होंने कहा कि अनुचित दाम पर सामान बेचना और खाद्य सामाग्री की जमाखोरी कानून का उल्लंघन है.