नई दिल्ली : मंडी हाउस से ITO स्थित शहीदी पार्क तक के लिए वामपंथी दलों का विरोध प्रदर्शन मार्च गुरुवार को मंडी हाउस पर ही रोक दिया गया. इस दौरान तमाम नेताओं समेत सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया.
यह विरोध प्रदर्शन मार्च नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ निकाला गया था.
दिल्ली में पिछ्ले कुछ दिनों में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति और उग्र प्रदर्शन की आशंका को भांपते हुए दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की अनुमति नहीं दी.
यह विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से वामपंथी दलों और उनसे जुड़े छात्र संगठनों द्वारा आयोजित किया गया था. इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला भी पहुंचे थे.
तहसीन पूनावला को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया जबकि पवन खेड़ा मीडिया से बातचीत करने के बाद निकल गए.
पढ़ें- CAA विरोध : पूरे यूपी में धारा 144 लागू, बिना अनुमति प्रदर्शन शुरू
मंडी हाउस पर छिटपुट संख्या में आ रहे प्रदर्शनकारियों को, जिसमें ज्यादातर छात्र थे, पुलिस ने हिरासत में ले लिया.