ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: वाम मोर्चा ने बंगाल की 25 सीटों पर उतारे उम्मीदवार - वाम मोर्चा

तृणमूल कांग्रेस के बाद वाम मोर्चा ने भी पश्चिम बंगाल में 25 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. वाम मोर्चा ने पिछले चुनावों में कांग्रेस द्वारा जीती गई दो सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं.

सीताराम येचुरी
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: वाम मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में 25 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया. बाकी की 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. लेफ्ट फ्रंट के अध्यक्ष बिमान बोस ने बताया कि बची 17 सीटों पर कांग्रेस या वाम मोर्चा चुनाव लड़ेगी. प. बंगाल में कुल 42 सीटें हैं, जिन पर 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में मतदान होगा.

बिमान ने बताया कि वाम मोर्चा के बाकी उम्मीदवारों के नामों के बारे में घोषणा दो या तीन दिनों के भीतर की जाएगी. उन्होंने संभावना जताई कि कुछ सीटों पर वाम मोर्चा और कांग्रेस दोनों की आम सहमति के बाद उम्मीदवार को खड़ा किया जा सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि शांति के लिए, एकता और सद्भाव की रक्षा के लिए पार्टी का लक्ष्य भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को चुनाव में हराना है.

कांग्रेस के साथ हुई चर्चा के बाद मोर्चा ने बशीरहाट और पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार को खड़ा करने का निर्णय लिया. बता दें,13 मार्च को वाम मोर्चा ने अपनी बैठक की. बशीरहाट और पुरुलिया सीट पर क्रमशः फॉरवर्ड ब्लॉक और सीपीआई ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.

वाम मोर्चा ने कहा था कि वे 2014 में कांग्रेस द्वारा जीती गईं 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे. इसी तरह कांग्रेस ने भी पिछले लोकसभा चुनाव में वाम मोर्चा द्वारा जीती गई दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं खड़े करने का फैसला किया है. हालांकि वाम मोर्चा ने 4 में से 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.

पढ़ें-हम नहीं चाहते उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन हारे : वीरप्पा मोइली

वाम मोर्चा ने फिलहाल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट(CPI-M), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के उम्मीदवारों को 25 सीटों पर मैदान में उतारा है.

वाम मोर्चा के उम्मीदवार:

  • कूचबिहार (एससी)- गोविंदा रॉय एआईएफबी
  • अलीपुरद्वार- मिली ओरान आरएसपी
  • जलपाईगुड़ी (एससी)- भागीरथ रॉय सीपीआई (एम)
  • रायगंज- मोहम्मद सलीम सीपीआई (एम)
  • बालुरघाट- रैनन बर्मन आरएसपी
  • मुर्शिदाबाद- बदरुद्दोज़ा खान सीपीआई (एम)
  • रानाघाट (एससी)- रामा विश्वास सीपीआई (एम)
  • बोनगांव (एससी)- अलोकेश दास सीपीआई (एम)
  • दमदम- नेपालदेब भट्टाचार्य सीपीआई (एम)
  • बारासात- हरिपदा बिस्वास एआईएफबी
  • बशीरहाट- पल्लब सेनगुप्ता सीपीआई
  • जॉयनगर- सुभास नस्कर आरएसपी
  • डायमंड हार्बर- फवाद हलीम सीपीआई (एम)
  • जादवपुर- विकास रंजन भट्टाचार्य सीपीआई (एम)
  • कोलकाता (दक्षिण)- नंदिनी मुखर्जी सीपीआई (एम)
  • उलूबेरिया- मकसूदा खातून सीपीआई (एम)
  • हुगली- प्रदीप साहा सीपीआई (एम)
  • आरामबाग (एससी)- शक्तिमोहन मलिक सीपीआई (एम)
  • घटल-तपन गांगुली सी.पी.आई.
  • मेदिनीपुर- बिप्लब भट्टा सी.पी.आई.
  • पुरुलिया- बीरसिंह महतो एआईएफबी
  • विष्णुपुर (एससी)- सुनील खान सीपीआई (एम)
  • बर्दवान (पूर्व) (एससी)- ईश्वर चंद्र दास सीपीआई (एम)
  • बर्दवान दुर्गापुर- आभास रॉय चौधरी सीपीआई (एम)
  • बीरभूम- रेजुल करीम

नई दिल्ली: वाम मोर्चा ने पश्चिम बंगाल में 25 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया. बाकी की 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. लेफ्ट फ्रंट के अध्यक्ष बिमान बोस ने बताया कि बची 17 सीटों पर कांग्रेस या वाम मोर्चा चुनाव लड़ेगी. प. बंगाल में कुल 42 सीटें हैं, जिन पर 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में मतदान होगा.

बिमान ने बताया कि वाम मोर्चा के बाकी उम्मीदवारों के नामों के बारे में घोषणा दो या तीन दिनों के भीतर की जाएगी. उन्होंने संभावना जताई कि कुछ सीटों पर वाम मोर्चा और कांग्रेस दोनों की आम सहमति के बाद उम्मीदवार को खड़ा किया जा सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि शांति के लिए, एकता और सद्भाव की रक्षा के लिए पार्टी का लक्ष्य भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को चुनाव में हराना है.

कांग्रेस के साथ हुई चर्चा के बाद मोर्चा ने बशीरहाट और पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार को खड़ा करने का निर्णय लिया. बता दें,13 मार्च को वाम मोर्चा ने अपनी बैठक की. बशीरहाट और पुरुलिया सीट पर क्रमशः फॉरवर्ड ब्लॉक और सीपीआई ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.

वाम मोर्चा ने कहा था कि वे 2014 में कांग्रेस द्वारा जीती गईं 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे. इसी तरह कांग्रेस ने भी पिछले लोकसभा चुनाव में वाम मोर्चा द्वारा जीती गई दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं खड़े करने का फैसला किया है. हालांकि वाम मोर्चा ने 4 में से 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.

पढ़ें-हम नहीं चाहते उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन हारे : वीरप्पा मोइली

वाम मोर्चा ने फिलहाल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट(CPI-M), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के उम्मीदवारों को 25 सीटों पर मैदान में उतारा है.

वाम मोर्चा के उम्मीदवार:

  • कूचबिहार (एससी)- गोविंदा रॉय एआईएफबी
  • अलीपुरद्वार- मिली ओरान आरएसपी
  • जलपाईगुड़ी (एससी)- भागीरथ रॉय सीपीआई (एम)
  • रायगंज- मोहम्मद सलीम सीपीआई (एम)
  • बालुरघाट- रैनन बर्मन आरएसपी
  • मुर्शिदाबाद- बदरुद्दोज़ा खान सीपीआई (एम)
  • रानाघाट (एससी)- रामा विश्वास सीपीआई (एम)
  • बोनगांव (एससी)- अलोकेश दास सीपीआई (एम)
  • दमदम- नेपालदेब भट्टाचार्य सीपीआई (एम)
  • बारासात- हरिपदा बिस्वास एआईएफबी
  • बशीरहाट- पल्लब सेनगुप्ता सीपीआई
  • जॉयनगर- सुभास नस्कर आरएसपी
  • डायमंड हार्बर- फवाद हलीम सीपीआई (एम)
  • जादवपुर- विकास रंजन भट्टाचार्य सीपीआई (एम)
  • कोलकाता (दक्षिण)- नंदिनी मुखर्जी सीपीआई (एम)
  • उलूबेरिया- मकसूदा खातून सीपीआई (एम)
  • हुगली- प्रदीप साहा सीपीआई (एम)
  • आरामबाग (एससी)- शक्तिमोहन मलिक सीपीआई (एम)
  • घटल-तपन गांगुली सी.पी.आई.
  • मेदिनीपुर- बिप्लब भट्टा सी.पी.आई.
  • पुरुलिया- बीरसिंह महतो एआईएफबी
  • विष्णुपुर (एससी)- सुनील खान सीपीआई (एम)
  • बर्दवान (पूर्व) (एससी)- ईश्वर चंद्र दास सीपीआई (एम)
  • बर्दवान दुर्गापुर- आभास रॉय चौधरी सीपीआई (एम)
  • बीरभूम- रेजुल करीम
*Left Front Chairman Biman Basus’ Press Note* 
The Election schedule of the 17th Loksabha election has been already announced by the Election Commission. According to the Poll schedule, in our state, voting will take place from 11th to 19th May in seven phases. 
 In this Loksabha  election  the Left Front is  appealing  for the restoration of Peace , and for the upkeep of unity and harmony, and above all to  defeat  BJP in the interest of common people   and  in the state of West Bengal  to defeat  Trinamool Congress  in the interest of restoration  of Democracy   and protection of democratic rights  of the citizens in the state.  There have been talks, so that in this election the anti BJP and anti TMC vote do not get divided and an electoral understanding can be reached at. The discussions,which took place with Congress, brought up their desire, to put their Party candidate in the Bashirhaat and Purulia Loksabha segment.  Last 13th March, Left Front held its meeting.  On Friday  in a meeting of Left Front , it has been decided upon  that even if in Purulia  and Bashirhaat though the Forward Block and  CPI, respectively,  has given candidates, still then if the Congress  so desires , then they can also put their candidates for this seats. It can be recalled that   earlier  Left Front had decided  that  they won’t be giving any candidate in the 4 Loksabha seats  that Congress had won  last time in 2014 Loksabha Elections. Similarly Congress too has decided as not to give candidates in the Two Loksabha seats won by the Left Front in the last Loksabha poll.   In accordance with that, Left Front has already declared the name of its candidates for these two seats.  In the Left Front meeting today, the names of left Front Candidates  for  25 seats , including the two seats declared  already , has been finalised. 
Out of the rest 17 seats , some will be contested by the Congress and some by the Left Front . Announcement regarding the names of rest candidates of the Left Front, will be made shortly within two or three days..  It is also a possibility that in some one or  two seats , consensus Candidate of both the Left Front and Congress, might be put up.  

 Left Fronts’ Candidate List
1 Coochbihar(SC) Gobinda Roy AIFB
2 Alipurduar Mili Oraon RSP
3 Jalpaiguri(SC) Bhagirath Roy CPI(M)
4 Raigunj Mohammad Salim CPI(M)
5 Balurghat Ranen Burman R.S.P
6 Murshidabad Badruddoza Khan CPI(M)
7 Ranaghat (SC) Rama Biswas CPI(M)
8 Bongaon(SC) Alokesh Das CPI(M)
9 Dumdum Nepaldeb Bhattacharya CPI(M)
10 Barasat Haripada Biswas AIFB
11 Bashirhaat Pallab Sengupta CPI
12 Joynagar Subhas Nashkar RSP
13 Diamond Harbour Dr. Fuad Halim CPI(M)
14 Jadavpore BikashRanjan Bhattacharya CPI(M)
15 Kolkata(South) Nandini Mukherjee CPI(M)
16 Uluberia Maksuda Khatun CPI(M)
17 Hooghly Pradip Saha CPI(M)
18 Arambag(SC) Saktimohan Malik CPI(M)
19 Ghatal Tapan Ganguly CPI
20 Medinipore Biplab Bhatta CPI
21 Purulia Birsingh Mahato AIFB
22 Bishnupur (SC) Sunil Khan CPI(M)
23 Burdwan (East )(SC) Iswar chandra Das CPI(M)
24 Burdwan Durgapur Abhas RoyChoudhury CPI(M)
25 Birbhum Dr Rejaul Karim

15th March, Kolkata
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.