ETV Bharat / bharat

पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:23 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन से पूरे राजनीति में शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद बीजेपी-कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ट्विटर पर शोक जताया है.

डिजाइन फोटो.

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने 89 साल की उम्र में नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बता दें कि 7 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की अचानक तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी था.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन से पूरे राजनीति में शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी-कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल गौर जी के निधन से गहरा दुःख हुआ. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे. ओम शान्ति!.

babulal gaur etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट.

वहीं प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे ट्विट में कहा कि- 'बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था. जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की। मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.'

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश की राजनीति में एक युग की समाप्ति. बीजेपी के आधार स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे मार्गदर्शक व जन-जन के नेता श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें. ॐ शांति'

babulal gaur etv bharat
पूर्व सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने अपने दूसरे ट्विट में कहा कि- 'आदरणीय बाबूलाल गौर को सत्य के लिए लड़ने वाले सिपाही और मज़दूरों, गरीबों व कमज़ोर वर्ग के हितों के रक्षक के रूप में सदैव याद किया जायेगा. गोवा मुक्ति आंदोलन से लेकर आपातकाल तक में पुलिस की लाठियों का निडरता से सामना करने वाले नायक युगों युगों तक हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.'

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'बाबू लाल गौर जी के देहांत से मुझे गहरा दुख हुआ. राजनीतिक जीवन में हम दो ध्रुवों पर रहे, लेकिन व्यावहारिक रूप से वो मेरे दिल के बेहद ककरीब थे. जब भी मिले पूरी गर्मजोशी के साथ मिले. जो भी किया पूरी ईमानदारी से किया. गौर साहब के जाने से मैंने एक राजनीतिक साथी खो दिया। श्रद्धांजलि !'

babulal gaur etv bharat
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ट्वीट

राकेश सिंह ने जताया शोक
मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 'यह कहते हुए भी अत्यंत दुःख हो रहा है कि हमारे मार्गदर्शक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल जी गौर अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.'

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शोक जताते हुए कहा कि 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर जी के निधन के समाचार ने द्रवित कर दिया. वे सिर्फ नेता नहीं, भाजपा की राजनीतिक सोच वाले मार्गदर्शक भी थे. उनके साथ पार्टी के एक युग का अवसान हो गया. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे!.'

जीतू पटवारी ने जताया शोक
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक लोकप्रिय राजनेता के साथ ही शानदार व्यक्तित्व के धनी थे. मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ॐ शांति,शांति.'

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने 89 साल की उम्र में नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बता दें कि 7 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की अचानक तबियत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी था.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन से पूरे राजनीति में शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी-कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल गौर जी के निधन से गहरा दुःख हुआ. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे. ओम शान्ति!.

babulal gaur etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट.

वहीं प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे ट्विट में कहा कि- 'बाबूलाल गौर जी का लम्बा राजनीतिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था. जनसंघ के समय से ही उन्होंने पार्टी को मज़बूत और लोकप्रिय बनाने के लिए मेहनत की। मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में मध्यप्रदेश के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.'

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश की राजनीति में एक युग की समाप्ति. बीजेपी के आधार स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे मार्गदर्शक व जन-जन के नेता श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें. ॐ शांति'

babulal gaur etv bharat
पूर्व सीएम शिवराज सिंह का ट्वीट.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने अपने दूसरे ट्विट में कहा कि- 'आदरणीय बाबूलाल गौर को सत्य के लिए लड़ने वाले सिपाही और मज़दूरों, गरीबों व कमज़ोर वर्ग के हितों के रक्षक के रूप में सदैव याद किया जायेगा. गोवा मुक्ति आंदोलन से लेकर आपातकाल तक में पुलिस की लाठियों का निडरता से सामना करने वाले नायक युगों युगों तक हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.'

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'बाबू लाल गौर जी के देहांत से मुझे गहरा दुख हुआ. राजनीतिक जीवन में हम दो ध्रुवों पर रहे, लेकिन व्यावहारिक रूप से वो मेरे दिल के बेहद ककरीब थे. जब भी मिले पूरी गर्मजोशी के साथ मिले. जो भी किया पूरी ईमानदारी से किया. गौर साहब के जाने से मैंने एक राजनीतिक साथी खो दिया। श्रद्धांजलि !'

babulal gaur etv bharat
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ट्वीट

राकेश सिंह ने जताया शोक
मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 'यह कहते हुए भी अत्यंत दुःख हो रहा है कि हमारे मार्गदर्शक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल जी गौर अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.'

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शोक जताते हुए कहा कि 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर जी के निधन के समाचार ने द्रवित कर दिया. वे सिर्फ नेता नहीं, भाजपा की राजनीतिक सोच वाले मार्गदर्शक भी थे. उनके साथ पार्टी के एक युग का अवसान हो गया. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे!.'

जीतू पटवारी ने जताया शोक
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक लोकप्रिय राजनेता के साथ ही शानदार व्यक्तित्व के धनी थे. मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ॐ शांति,शांति.'

Intro:Body:

mourns IN MADHYA PRADESH DUE TO death of Babulal Gaur


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.