ETV Bharat / bharat

किसानों के समर्थन में वकीलों ने चौराहा किया जाम, बॉर्डर सील

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में वकीलों ने किसान आंदोलन के समर्थन में चौराहे पर जाम लगा दिया. इसके बाद जिले की सीमा पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया.

lawyers jam crossroad in support of farmers in bijnor
वकीलों ने जाम किया चौराहा
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 2:16 PM IST

बिजनौर : किसान आंदोलन के समर्थन में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का जिला बार एसोसिएशन भी उतर आया है. शुक्रवार को वकीलों ने जजी चौराहे पर जाम लगाकर कृषि कानून का विरोध किया और किसानों का साथ देने की बात कही. वहीं, पुलिस ने जनपद की सभी सीमाओं को सील कर दिया. जिले के सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया है.

कृषि कानून देशहित में नहीं

कृषि कानून के बारे में वकीलों का कहना है कि सरकार की ओर से लाया गया नया कृषि कानून देशहित में नहीं है. किसानों को पुलिस का भय दिखाकर गाजीपुर बॉर्डर खाली कराए जाने का भी वकीलों ने विरोध किया. पहले चौराहे पर जाम लगाया. बाद में जाम खोल दिया लेकिन कृषि कानून के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने हड़ताल कर दी.

बिजनौर में वकीलों ने चौराहा किया जाम

पढ़े: दिल्ली दंगे : अदालत ने कलीता की जमानत याचिका की खारिज

धारा 144 लागू
एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर जाने वाले किसानों को बॉर्डर पर रोका जा रहा है. अगर किसान नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोविड-19 को देखते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. कोई भी किसान गाजीपुर बॉर्डर ना पहुंच सके इसके लिए सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है.

बिजनौर : किसान आंदोलन के समर्थन में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का जिला बार एसोसिएशन भी उतर आया है. शुक्रवार को वकीलों ने जजी चौराहे पर जाम लगाकर कृषि कानून का विरोध किया और किसानों का साथ देने की बात कही. वहीं, पुलिस ने जनपद की सभी सीमाओं को सील कर दिया. जिले के सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया है.

कृषि कानून देशहित में नहीं

कृषि कानून के बारे में वकीलों का कहना है कि सरकार की ओर से लाया गया नया कृषि कानून देशहित में नहीं है. किसानों को पुलिस का भय दिखाकर गाजीपुर बॉर्डर खाली कराए जाने का भी वकीलों ने विरोध किया. पहले चौराहे पर जाम लगाया. बाद में जाम खोल दिया लेकिन कृषि कानून के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने हड़ताल कर दी.

बिजनौर में वकीलों ने चौराहा किया जाम

पढ़े: दिल्ली दंगे : अदालत ने कलीता की जमानत याचिका की खारिज

धारा 144 लागू
एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर जाने वाले किसानों को बॉर्डर पर रोका जा रहा है. अगर किसान नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोविड-19 को देखते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. कोई भी किसान गाजीपुर बॉर्डर ना पहुंच सके इसके लिए सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.