ETV Bharat / bharat

सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज - '75 पार का दावा करने वाले 45 का आंकड़ा भी छू नहीं पाएंगे' - हरियाणा चुनाव पर सुरजेवाला

ईटीवी भारत की टीम कैथल विधानसभा क्षेत्र पहुंची और क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला से बातचीत की. इस दौरान सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की ढाई करोड़ जनता ने मन बना लिया है कि वह खट्टर सरकार के कुशासन और क्रूरता को खत्म करेगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:18 PM IST

कैथल : हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. बीजेपी हो या कांग्रेस, सभी पार्टियां इस चुनाव के लिए गंभीर हैं. नेता किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, उन्होंने अपने जिले में क्या विकास कार्य किये हैं या फिर आने वाले समय में क्या करेंगे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम हर पार्टी के प्रत्याशियों से मुलाकात कर रही है और चुनाव से जुड़ी बातों पर चर्चा कर रही है.

ईटीवी भारत की रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम कैथल विधानसभा क्षेत्र पहुंची और यहां से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत की. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की ढाई करोड़ जनता ने मन बना लिया है कि खट्टर सरकार के कुशासन और क्रूरता को खत्म करेगी.

रणदीप सुरजेवाला से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

'कैथल जैसी तपोभूमि की अनदेखी'
सुरजेवाला ने कहा, 'हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराये, जिनमें कुछ कार्य हुए और कुछ को बीजेपी सरकार ने रुकवा दिया.' उन्होंने कहा कि कैथल की तपोभूमि की बीजेपी सरकार ने अनदेखी की है.

कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता
कांग्रेस नेता ने कहा कि कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता है. मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. यहां उदय सिंह के किले को पूरा करवाने की आवश्यकता है और युवाओं को नौकरी की आवश्यकता है.

'बीजेपी 75 पार के आकड़े को नहीं छू पाएगी'
सुरजेवाला ने कांग्रेस की जीत का दावा करने के साथ बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 75 पार का दावा कर रहे हैं, वो 45 के आकड़े को भी छू नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है और वह इस बार सरकार बनाएगी. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हां, अगर 75 पार की बात है तो उन्होंने इस दावे को पूरा किया है. प्याज 75 पार हो गया, टमाटर 75 पार हो गया, लहसुन 75 पार हो गया.

'महिलाओं पर टिप्पणी करना खट्टर साहब का तौर तरीका'
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिये गये बयान की निंदा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर साहब को गुस्सा बहुत आता है और महिलाओं पर टिप्पणी करना उनका तौर तरीका बन गया है.

ये भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह का दावा - 'इस बार फतेह करूंगा पेहवा का किला'

कैथल : हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. बीजेपी हो या कांग्रेस, सभी पार्टियां इस चुनाव के लिए गंभीर हैं. नेता किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, उन्होंने अपने जिले में क्या विकास कार्य किये हैं या फिर आने वाले समय में क्या करेंगे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम हर पार्टी के प्रत्याशियों से मुलाकात कर रही है और चुनाव से जुड़ी बातों पर चर्चा कर रही है.

ईटीवी भारत की रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम कैथल विधानसभा क्षेत्र पहुंची और यहां से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला से खास बातचीत की. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की ढाई करोड़ जनता ने मन बना लिया है कि खट्टर सरकार के कुशासन और क्रूरता को खत्म करेगी.

रणदीप सुरजेवाला से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

'कैथल जैसी तपोभूमि की अनदेखी'
सुरजेवाला ने कहा, 'हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराये, जिनमें कुछ कार्य हुए और कुछ को बीजेपी सरकार ने रुकवा दिया.' उन्होंने कहा कि कैथल की तपोभूमि की बीजेपी सरकार ने अनदेखी की है.

कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता
कांग्रेस नेता ने कहा कि कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता है. मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. यहां उदय सिंह के किले को पूरा करवाने की आवश्यकता है और युवाओं को नौकरी की आवश्यकता है.

'बीजेपी 75 पार के आकड़े को नहीं छू पाएगी'
सुरजेवाला ने कांग्रेस की जीत का दावा करने के साथ बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 75 पार का दावा कर रहे हैं, वो 45 के आकड़े को भी छू नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है और वह इस बार सरकार बनाएगी. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हां, अगर 75 पार की बात है तो उन्होंने इस दावे को पूरा किया है. प्याज 75 पार हो गया, टमाटर 75 पार हो गया, लहसुन 75 पार हो गया.

'महिलाओं पर टिप्पणी करना खट्टर साहब का तौर तरीका'
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिये गये बयान की निंदा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर साहब को गुस्सा बहुत आता है और महिलाओं पर टिप्पणी करना उनका तौर तरीका बन गया है.

ये भी पढ़ें : बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह का दावा - 'इस बार फतेह करूंगा पेहवा का किला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.