मुंबईः प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को अमेरिका के न्यू जर्सी से मुंबई लाया गया है. उनके परिवार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित जसराज का निधन सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुक जाने से अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित उनके आवास पर हो गया था.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से जब भारत में लॉकडाउन की घोषणा की गई तब वह अमेरिका में थे. परिवार द्वारा जारी बयान के मुताबिक सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पार्थिव शरीर को वर्सोवा स्थित आवास पर पारिवारिक दर्शन के लिए रखा जाएगा.
गौरतलब है कि पंडित जसराज ने अपने आठ दशक की संगीत विरासत में कई जटिल रागों को जीवंत किया.
पंडित जसराज के परिवार में पत्नी मधुरा, बेटा शारंग देव पंडित और बेटी दुर्गा जसराज हैं और दोनों संगीतकार हैं.
यह भी पढ़ें - प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, शोक में डूबा संगीत जगत