पटना : लद्दाख की गलवान घाटी में बॉर्डर पर भारत- चीनी सैनिकों की झड़प में बिहार के पांच जवान शहीद हुए. जिनका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है. भोजपुर के चंदन कुमार का पार्थिव शरीर जगदीशपुर के कौरा पंचायत के ज्ञानपुरा पहुंचा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. समस्तीपुर के अमन कुमार सिंह, वैशाली के जय किशोर सिंह का भी पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है.
वहीं, सहरसा जिला निवासी शहीद कुंदन कुमार का पार्थिव शरीर अभी उनके गांव नहीं पहुंचा है. इससे पहले बिहटा थाना के ग्राम तारा नगर निवासी शहीद हवलदार सुनील कुमार का पार्थिव शरीर 17 जून को ही पटना पहुंचा गया था. उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ गुरूवार को किया गया.
पटना एयरपोर्ट पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सभी शहीदों का पार्थिव शरिर 18 जून को पटना पहुंचा था. जहां एयरपोर्ट पर ही सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के अलावे सरकार और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और पटना डीएम कुमार रवि भी मौजूद रहे.
बिहार के पांच जवान हुए थे शहीद
बता दें कि चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार के 5 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों में से भोजपुर जिला निवासी चंदन कुमार, सहरसा जिला निवासी कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमन कुमार, वैशाली जिला निवासी जयकिशोर सिंह और पटना जिला आंतर्गत बिहटा निवासी सुनील कुमार शामिल हैं.