हैदराबाद : मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार तमिलनाडु के तिरुवल्लोर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में किया गया. इस दौरान आंध्र प्रदेश के मंत्री अनिल कुमार ने उनके पैतृक गांव पहुंचकर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की.
तमिलनाडु सरकार ने गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का फैसला किया था.
बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना से संक्रमित थे. चेन्नई में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने तेलुगु, तमिल समेत हिंदी गानों में अपार लोकप्रियता पाई थी. हिंदी फिल्मों में एक समय में वह सलमान खान की आवाज माने जाते थे. 1980 की सुपरहिट फिल्म एक दूजे के लिए से देश के हर प्रेमी का दिल को छू लिया था.
पढ़ें :- मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
बालासुब्रमण्यम ने मुख्य रूप से तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम उद्योग में काम किया था. सिंगर ने 16 भारतीय भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए, जिसने उन्हें सबसे अधिक गाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिलाया.