ETV Bharat / bharat

एप्पल iOS 13 के अपडेटेड वर्जन के व्हाट्सएप फीचर में किया गया बदलाव - व्हाट्सएप की डिफॉल्ट सेटिंग्स

एप्पल iOS 13 के अपडेटेड वर्जन में व्हाट्सएप के फीचर में कुछ बदलाव किया गया है. इस बदलाव के बाद अब एप्पल iOS 13 उपयोगकर्ता के दोस्त या सहकर्मी यह पता नहीं लगा सकते हैं कि उसने आखिरी बार व्हाट्सएप कब चेक किया था.

iOS 13
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 1:26 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 1:56 AM IST

नई दिल्ली : एप्पल iOS 13 अपडेटेड वर्जन में व्हाट्सएप को लेकर एक खुशखबरी है. कंपनी ने अपने इस फोन के व्हाट्सएप फीचर में कुछ बदलाव किया है. एप्पल iOS 13 उपयोगकर्ताओं के दोस्त या सहकर्मी यह पता नहीं लगा सकते हैं कि उसने आखिरी बार व्हाट्सएप कब चेक किया था.

जब आप ऑनलाइन हों तो उसे छिपाने के लिए कोई आधिकारिक टूल नहीं है. बस यह iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए थोड़़ा अच्छा है.

फोन पर संदेश आने के बाद आपके लॉक स्क्रीन में एक सूचना दिखाई देगा. इस सूचना पर आप टच करे, आपको पूरा संदेश दिखाई देगा, जिसे आप स्क्राल करके भी आसानी से पढ़ सकते हैं और आपके दोस्तों को पता भी नहीं चलेगा. जिस संदेश को आपने पढ़ा होगा उसे यह ब्लू टिक भी नहीं करेगा. न ही यह दिखाएगा कि आप ऑनलाइन थे.

वर्तमान में व्हाट्सएप की डिफॉल्ट सेटिंग्स का अर्थ है कि आपके संपर्क में जुड़े लोग स्वचालित रूप से जान जानते हैं कि क्या आपने उनका संदेश पढ़ा है और आप एप पर आखिरी बार सक्रिय कब हुए थे.

गोपनीयता सेटिंग्स में आप इससे बचने के लिए लास्ट सीन बंद कर सकते हैं और आप रीड प्राप्तियों को बंद कर सकते हैं. यह व्हाट्सएप ट्रिक किसी भी iOS 13 अपग्रेड में कर सकता है.

पढ़ें : जानें कितने भारतीय इस्तेमाल करते थे प्रतिबंधित चीनी एप

फिलहाल, 'ऑनलाइन' या 'टाइपिंग' प्रदर्शित नहीं करने का एकमात्र आधिकारिक तरीका एयरप्लेन मोड को सक्रिय करना है.

नई दिल्ली : एप्पल iOS 13 अपडेटेड वर्जन में व्हाट्सएप को लेकर एक खुशखबरी है. कंपनी ने अपने इस फोन के व्हाट्सएप फीचर में कुछ बदलाव किया है. एप्पल iOS 13 उपयोगकर्ताओं के दोस्त या सहकर्मी यह पता नहीं लगा सकते हैं कि उसने आखिरी बार व्हाट्सएप कब चेक किया था.

जब आप ऑनलाइन हों तो उसे छिपाने के लिए कोई आधिकारिक टूल नहीं है. बस यह iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए थोड़़ा अच्छा है.

फोन पर संदेश आने के बाद आपके लॉक स्क्रीन में एक सूचना दिखाई देगा. इस सूचना पर आप टच करे, आपको पूरा संदेश दिखाई देगा, जिसे आप स्क्राल करके भी आसानी से पढ़ सकते हैं और आपके दोस्तों को पता भी नहीं चलेगा. जिस संदेश को आपने पढ़ा होगा उसे यह ब्लू टिक भी नहीं करेगा. न ही यह दिखाएगा कि आप ऑनलाइन थे.

वर्तमान में व्हाट्सएप की डिफॉल्ट सेटिंग्स का अर्थ है कि आपके संपर्क में जुड़े लोग स्वचालित रूप से जान जानते हैं कि क्या आपने उनका संदेश पढ़ा है और आप एप पर आखिरी बार सक्रिय कब हुए थे.

गोपनीयता सेटिंग्स में आप इससे बचने के लिए लास्ट सीन बंद कर सकते हैं और आप रीड प्राप्तियों को बंद कर सकते हैं. यह व्हाट्सएप ट्रिक किसी भी iOS 13 अपग्रेड में कर सकता है.

पढ़ें : जानें कितने भारतीय इस्तेमाल करते थे प्रतिबंधित चीनी एप

फिलहाल, 'ऑनलाइन' या 'टाइपिंग' प्रदर्शित नहीं करने का एकमात्र आधिकारिक तरीका एयरप्लेन मोड को सक्रिय करना है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 1:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.