श्रीनगर : हंदवाड़ा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा माड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार आतंकियों सहित उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से ग्रेनेड, गोला बारूद, एक-47 और बड़ी संख्या में बुलेट बरामद की हैं.
इससे पहले सोपोर पुलिस ने लश्कर के ही दो मददगारों (ओवर ग्राउंड वर्कर) को अपत्तिजनक समाग्री के साथ गिरफ्तार किया. यह दोनों आतंकी संगठन के लोगों को पनाह देते थे और उन्हें जरूरत की समाग्रियां मुहैया कराते थे.
सोपोर पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सोपोर पुलिस द्वारा आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ से अन्य लोगों के बारे में भी पता चलेगा.
उन्होंने बताया कि यह दोनों लोगों लश्कर-ए -तैयबा के आतंकियों को पनाह देते थे और उन तक जरूरत के सामान भी पहुंचाते थे.
जम्मू-कश्मीर : सोपोर से चार हथियार तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
बता दें पुलिस ने 23 मार्च को सोपोर जिले से चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था और उनके पास कई हथियार बरामद किए गए थे.