ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: जम्मू की दोनों सीटों से लड़ेंगे पूर्व BJP नेता चौधरी लाल सिंह

पिछले साल अप्रैल माह में इस्तीफे दे चुके डोगरा स्वाभिमान संगठन (DSS) के संस्थापक चौधरी लाल सिंह जम्मू क्षेत्र की दोनों लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे है.

author img

By

Published : Mar 17, 2019, 4:52 PM IST

चौधरी लाल सिंह

श्रीनगर: डोगरा स्वाभिमान संगठन (DSS) के संस्थापक चौधरी लाल सिंह जम्मू क्षेत्र की दोनों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. खुद बीजेपी ने ये प्रस्ताव रखा है. लाल सिंह ने शनिवार को प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.

DSS के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘सिंह ने यहां पार्टी नेताओं की एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्ताव (जम्मू और उधमपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का) स्वीकार कर लिया.’ लाल सिंह ने पार्टी के अभियान की शुरुआत गत 14 मार्च को कठुआ जिले से की है.

प्रवक्ता ने बताया कि डीएसएस ने जम्मू क्षेत्र की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व भी लाल सिंह को दोनों सीटों से उतारने पर एकमत है. बता दें कि लाल सिंह पूर्व में भाजपा नेता रह चुके हैं.

चौधरी लाल सिंह ने कठुआ गैंग रेप और हत्या के केस में CBI जांच की मांग करते हुए अभियान चलाया था. अभियान के 100 दिन पूरे होने के बाद गत वर्ष 22 जुलाई को DSS की शुरुआत की गई थी.

लाल सिंह कांग्रेस की टिकट पर ऊधमपुर संसदीय सीट से वे 2004 और 2009 में निर्वाचित हो चुके हैं. 2014 में कांग्रेस ने उन्हें बसोली विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया, इसके बाद लाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए.
लाल सिंह ने 1996 और 2002 में बसोली सीट का प्रतिनिधित्व किया था. बीजेपी की टिकट पर वे 2014 में तीसरी बार निर्वाचित हुए थे.

सिंह और उनके सहयोगी चंदर प्रकाश गंगा ने पिछले साल 13 अप्रैल को पीडीपी-भाजपा से इस्तीफा दे दिया था, इन्होंने कठुआ गैंग रेप और हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कई रैलियां भी निकाली थी.

डीएसएस के नेता ने मीटिंग के दौरान मीडिया से कहा कि, जम्मू के लोग पिछले एक साल से सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है, प्रदेश कीजनता के लिए राज्य और केंद्र की सरकार दोनों हीगूंगी बहरी हो चुकी हैं. जम्मू में राष्ट्रवादी आवाजें केवल तुष्टिकरण की कीमत पर घुट रही है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की छह लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. हालांकि, पूर्व CM महबूबा मुफ्ती के गृहनगर अनंतनाग की एकमात्र लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव होगा.

बताया जाता है कि अनंतनाग लोकसभासीट आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर अत्यंत संवेदनशील है. आयोग ने सुरक्षा कारणों से मतदान पांच चरणों में कराने का फैसला लिया है.

जम्मू-कश्मीर में आगामी 11 अप्रैल को दो सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 18 अप्रैल को दूसरे चरण में भी दो सीटों पर मतदान होगा. 23 अप्रैल को तीसरे चरण में एक सीट पर मतदान होगा. चौथे चरण में 29 अप्रैल को एक सीट पर, जबकि पांचवें चरण में 6 मई को दो सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी.

श्रीनगर: डोगरा स्वाभिमान संगठन (DSS) के संस्थापक चौधरी लाल सिंह जम्मू क्षेत्र की दोनों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. खुद बीजेपी ने ये प्रस्ताव रखा है. लाल सिंह ने शनिवार को प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.

DSS के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘सिंह ने यहां पार्टी नेताओं की एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्ताव (जम्मू और उधमपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का) स्वीकार कर लिया.’ लाल सिंह ने पार्टी के अभियान की शुरुआत गत 14 मार्च को कठुआ जिले से की है.

प्रवक्ता ने बताया कि डीएसएस ने जम्मू क्षेत्र की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व भी लाल सिंह को दोनों सीटों से उतारने पर एकमत है. बता दें कि लाल सिंह पूर्व में भाजपा नेता रह चुके हैं.

चौधरी लाल सिंह ने कठुआ गैंग रेप और हत्या के केस में CBI जांच की मांग करते हुए अभियान चलाया था. अभियान के 100 दिन पूरे होने के बाद गत वर्ष 22 जुलाई को DSS की शुरुआत की गई थी.

लाल सिंह कांग्रेस की टिकट पर ऊधमपुर संसदीय सीट से वे 2004 और 2009 में निर्वाचित हो चुके हैं. 2014 में कांग्रेस ने उन्हें बसोली विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया, इसके बाद लाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए.
लाल सिंह ने 1996 और 2002 में बसोली सीट का प्रतिनिधित्व किया था. बीजेपी की टिकट पर वे 2014 में तीसरी बार निर्वाचित हुए थे.

सिंह और उनके सहयोगी चंदर प्रकाश गंगा ने पिछले साल 13 अप्रैल को पीडीपी-भाजपा से इस्तीफा दे दिया था, इन्होंने कठुआ गैंग रेप और हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कई रैलियां भी निकाली थी.

डीएसएस के नेता ने मीटिंग के दौरान मीडिया से कहा कि, जम्मू के लोग पिछले एक साल से सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है, प्रदेश कीजनता के लिए राज्य और केंद्र की सरकार दोनों हीगूंगी बहरी हो चुकी हैं. जम्मू में राष्ट्रवादी आवाजें केवल तुष्टिकरण की कीमत पर घुट रही है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की छह लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. हालांकि, पूर्व CM महबूबा मुफ्ती के गृहनगर अनंतनाग की एकमात्र लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव होगा.

बताया जाता है कि अनंतनाग लोकसभासीट आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर अत्यंत संवेदनशील है. आयोग ने सुरक्षा कारणों से मतदान पांच चरणों में कराने का फैसला लिया है.

जम्मू-कश्मीर में आगामी 11 अप्रैल को दो सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 18 अप्रैल को दूसरे चरण में भी दो सीटों पर मतदान होगा. 23 अप्रैल को तीसरे चरण में एक सीट पर मतदान होगा. चौथे चरण में 29 अप्रैल को एक सीट पर, जबकि पांचवें चरण में 6 मई को दो सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी.

ZCZC
PRI NAT NRG
.JAMMU NRG20
JK-POLL-SINGH
Former BJP leader to contest LS polls from both seats of Jammu
         Jammu, Mar 16 (PTI) Dogra Swabhimaan Sangathan (DSS) founder Choudhary Lal Singh on Saturday accepted a proposal of his party to contest both the Lok Sabha seats from Jammu region.
         "Singh accepted the proposal (to fight the elections from both Jammu and Udhampur parliamentary constituencies) at a high-level meeting of the party leaders here," a spokesperson of the DSS said.
         He said the DSS decided to contest both the seats of the Jammu province and the leadership was unanimous to field Singh from both the seats.
         Singh, a former BJP leader, launched the DSS on July 22 last year to mark 100 days of his campaign in support of the demand for a CBI probe into the Kathua rape and murder case.
         Singh had twice won Udhampur parliamentary seat on the Congress ticket in 2004 and 2009 before switching over to the BJP in 2014 after the party denied him a ticket from his Basholi assembly constituency despite representing the seat on previous occasions in 1996 and 2002. He won the seat for the BJP in 2014.
         Singh and his colleague Chander Prakash Ganga (BJP) resigned from the previous PDP-BJP government on April 13 last year over their participation in a rally allegedly in support of the accused arrested by police in connection with the rape and murder case.
         "The people of Jammu are struggling for a CBI inquiry for the last one year and both the governments at the state and the Centre are deaf and dumb for the people of Jammu. The nationalist voices of Jammu are choked only at the cost of the appeasement of the Kashmiri people," the DSS leader said at the meeting.
         Singh kick-started his party's campaign from Kathua district on March 14 . PTI TAS
JAM
KJ
KJ
03162233
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.