ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : 8 साल की उम्र में छूटा था घर, अब 13 साल बाद मां-बाप से मिली - undefined

एक महिला जो 8 वर्ष की उम्र में अपने घर से भाग गई थी, 13 वर्षों बाद अपने परिवार वालों से मिली है. इस मामले में महिला के ससुराल वालों और पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है. मामला तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों से जुड़ा हुआ है. जानें पूरी कहानी

lady comes back home after 25 years
लता
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 3:28 PM IST

चेन्नई : 8 साल की उम्र में घर से निकली महिला 13 साल के बाद अपने घर लौटी है. जानकारी के मुताबिक उसे एक महिला ने आठ साल की उम्र में ही दूसरी महिला को बेच दिया था.

बाद में उसे तमिलनाडु में एक महिला ने उसे आश्रय दिया, और उसकी शादी कराई. इसके 13 साल के बाद महिला अपने पति और अन्य लोगों के साथ विजयवाड़ा आई, और शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल महिला की उम्र 25 साल बताई जा रही है.

महिला ने पुलिस अधिकारियों को अपने बचपन की बातें बताईं, और पुलिस के पास अपने-माता-पिता की तलाश के लिए शिकायत दर्ज कराई.

पीड़ित महिला से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उसके माता-पिता को सूचना दी. शहर के पुलिस आयुक्त ने मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

सूचना मिलने पर परिजन पुलिस के पास आए और 13 साल पहले बिछड़ी बेटी की पहचान की. फिलहाल सभी लोगों के डीएनए रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

पढ़ें-विशेष लेख : महिलाओं की आत्मसुरक्षा के लिए आया 'निर्भीक'

महिला ने बताया है कि उसका नाम अब लता है. महिला जब घर से भागी थी उस समय उसकी नाम अदिलक्ष्मी था. लता ने बताया कि अब उसकी शादी हो चुकी है और उसका पति एक होटल चलाता है.

चेन्नई : 8 साल की उम्र में घर से निकली महिला 13 साल के बाद अपने घर लौटी है. जानकारी के मुताबिक उसे एक महिला ने आठ साल की उम्र में ही दूसरी महिला को बेच दिया था.

बाद में उसे तमिलनाडु में एक महिला ने उसे आश्रय दिया, और उसकी शादी कराई. इसके 13 साल के बाद महिला अपने पति और अन्य लोगों के साथ विजयवाड़ा आई, और शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल महिला की उम्र 25 साल बताई जा रही है.

महिला ने पुलिस अधिकारियों को अपने बचपन की बातें बताईं, और पुलिस के पास अपने-माता-पिता की तलाश के लिए शिकायत दर्ज कराई.

पीड़ित महिला से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उसके माता-पिता को सूचना दी. शहर के पुलिस आयुक्त ने मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

सूचना मिलने पर परिजन पुलिस के पास आए और 13 साल पहले बिछड़ी बेटी की पहचान की. फिलहाल सभी लोगों के डीएनए रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

पढ़ें-विशेष लेख : महिलाओं की आत्मसुरक्षा के लिए आया 'निर्भीक'

महिला ने बताया है कि उसका नाम अब लता है. महिला जब घर से भागी थी उस समय उसकी नाम अदिलक्ष्मी था. लता ने बताया कि अब उसकी शादी हो चुकी है और उसका पति एक होटल चलाता है.

Intro:Body:



At the age of seven, she escaped from home because her parents beaten her to study. She was taken to Chennai by a woman wandering alone in the bus stand. Selling for five hundred rupees. The woman who bought she has inflated ... enlarged ... wedding also performed. Its being seven years got married but had no children. The woman hoped to meet her family after 25years running away from home. She came to Vijayawada from Chennai with her husband and lawyer. She complained to the police commissioner to find her parents. 



A young woman from Madurai including her husband pleaded came to Spandana program in Vijayawada Police Commissionarate and asked to show her. She revealed her point infront of City police commissioner Dwarka Thirumala Rao.She said that her current name is Lata ... explained that she was named Adilakshmi a few years ago by Parents. And also she said that Parents, brothers and sisters were at the canal - Father Narayana, Mother Chengamma, Anna Durgaraju and younger brother Nagaraj. Father said he worked as an auto driver - then a church at his house ... next to their home had a milk booth. She had read up to the third class in a public school. After that no education continued. 

At the age of seven, she said that her parents had fled her home to study... a woman had taken her to Chennai from  Vijayawada bus stand, . There she sold me to Madhurima named lady for Rs.500/-.She was traking care and perform the marriage also to Latha. Latha said that after 25years came from Madurai to Vijayawada to remember parents. 



The city's police commissioner - with the help of a Tamil-known constable - made her aware of the situation. She promised to try her best to help her.



Latha alias Adilakshmi is working with the Manitha Naya Mahatma Jyoti Development Trust in Madurai. Her husband runs the hotel. Now, after 13 years with the help of the media, Bhavani is again meet to her friends with the help of the police. Vijayawada came to Madurai last Saturday but was unable to contact the police commissioner as there was no response.

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 11, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.