नई दिल्ली : हरियाणा प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने रविवार को दावा किया कि हरियाणा की जनता ने अपना मन बना लिया है और इस विधानसभा चुनाव के नतीजे जब आएंगे तो कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हरियाणा विधानसभा के लिए होने वाली वोटिंग से पहले रविवार को यहां मीडिया से मुखातिब राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 'भाजपा ने जनता का ध्यान स्थानीय मुद्दों से भटकाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो चाहे प्रधानमंत्री मोदी हों या फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने में सफल नहीं हो सके.'
बता दें कि कांग्रेस इस पूरे चुनाव के दौरान अंतरकलह और गुटबाजी से जूझती रही है और आखिरी वक्त में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस छोड़ कर दुष्यंत चौटाला का साथ देने का फैसला किया, लेकिन कुमारी शैलजा इस बात को नहीं मानती कि कांग्रेस हरियाणा में कमजोर हुई है .
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मेरी पार्टी ने स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ा है और जनता उनसे जुड़ी हैं.'
उन्होंने कहा , 'आज हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. एक सर्वे के मुताबिक राज्य में बेरोजगारी प्रतिशत 28.7 प्रतिशत है, लेकिन भाजपा सरकार इन आंकड़ों को मानने से इनकार कर देती है. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी जब महाराष्ट्र जाते हैं तो उसी संस्था के आंकड़ों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पीठ थपथपाते हैं .
ये भी पढ़ें ः 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त
कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में अपराध और किसानों के मुद्दों को भी नजरअंदाज किया गया है और जनता ये सब समझती है. भाजपा ने कभी अनुच्छेद 370 तो कभी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर ( NRC) का मुद्दा उठा कर चुनाव के असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती रही है, लेकिन जनता सब जानती है और अपना मन बना चुकी है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
हालांकि, चुनाव से पहले मीडिया में अपनी जीत का दम भरना किसी भी पार्टी या प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी की तरह है. जिसे कुमारी शैलजा ने भी बखूबी निभाया है, लेकिन एक बात तो तय है कि कांग्रेस जिस दम खम के साथ हरियाणा में चुनाव लड़ सकती थी, वो पार्टी में गुटबाजी और अंतरकलह की वजह से नहीं दिख सका.
गौरतलब अब चुनाव में कुछ घंटों का ही समय शेष रह गया है और नतीजे 24 अक्टूबर को साफ हो जाएंगे . ऐसे में नतीजों के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी की किसके दावों में कितना दम है .