विशाखापट्नम: चीन में हो रहे 18 वें वर्ल्ड पुलीस फायर गेम्स विशाखापट्नम के युवक कृष्णा ने में स्वर्ण पदक हासिल किया.
इस आयोजित प्रतियोगिता में कृष्णा ने ट्रायथलॉन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है.
पढ़ें-तेलंगाना के पुलिसकर्मी एन बोस किरण ने चीन में जीते दो पदक
कृष्णा विशाखापट्नम पुलिस कमिश्नरी में एक सिपाही के पद पर कार्यरत हैं.