ETV Bharat / bharat

क्या अमित शाह खुद फाइटर प्लेन के साथ बालाकोट गए थे ? कांग्रेस ने पूछा सवाल - राफेल

वायुसेना के बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर राजनीति शुरू हो गई है. अमित शाह ने मरने वाले आतंकियों की संख्या 250 बताई जिसके बाद कांग्रेस हमलावार हो गई और अमित शाह से सवाल किया कि उन्हें आंकड़ों की जानकारी कैसे है?

कपिल सिब्बल
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूतों की मांग की है. बीजेपी चीफ अमित शाह के वायसेना की एयर स्ट्राइक में 250 आतंकियों के मारे जाने वाले बयान पर कांग्रेस ने सबूतों की मांग की है.

एयर स्ट्राइक पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस और अन्य दल अब भाजपा सरकार से सबूतों की मांग कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से बातचीत.

उन्होंने अमित शाह से सवाल किया कि अमित शाह के पास ये आंकड़ा आया कहाँ से? अगर सरकार ने ये आंकड़ा उनके साथ साझा किया है तो सरकार खुल कर क्यों नहीं बोल रही और विदेशी मीडिया और पाकिस्तान को ये आंकड़े क्यों नही दे रही?

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि 'अच्छे दिन तो नहीं आये कम से कम सच्चे दिन ही दे दीजिए.'

मोदी जी को विदेशी मीडिया का मुंह बंद करना चाहिए क्योंकि विदेशी मीडिया के अनुसार बालाकोट में ऐसा कुछ नहीं हुआ. भाजपा के ही मंत्री अहलूवालिया जी ने कहा कि ये एयर स्ट्राइक एक संकेत था कि अगर आतंकवाद नही रुका तो हम अंदर तक घुस कर करवाई कर सकते हैं. सरकार ने भी बताया कि वहां कोई आम नागरिक नहीं मारे गए हैं. वायुसेना के चीफ ने कहा कि वायुसेना वहां फोकस्ड टारगेट को लेकर गई थी और सफल ऑपरेशन कर के आई है, लेकिन लाशें गिनना वायुसेना का काम नहीं है.

undefined

इसके बाद भी अमित शाह के पास ये आंकड़ा कहाँ से आया? सिब्बल ने कांग्रेस सेना का सम्मान करती है. विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य पर कांग्रेस को गर्व है लेकिन बीजेपी सेना के पराक्रम पर लगातार सियासत कर रही है. पीएम मोदी राफेल का रोना रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सेना पर सियासत होगी यो कांग्रेस पार्टी सवाल खड़े करेगी और आवाज़ उठाएगी.

नई दिल्ली: 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूतों की मांग की है. बीजेपी चीफ अमित शाह के वायसेना की एयर स्ट्राइक में 250 आतंकियों के मारे जाने वाले बयान पर कांग्रेस ने सबूतों की मांग की है.

एयर स्ट्राइक पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस और अन्य दल अब भाजपा सरकार से सबूतों की मांग कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से बातचीत.

उन्होंने अमित शाह से सवाल किया कि अमित शाह के पास ये आंकड़ा आया कहाँ से? अगर सरकार ने ये आंकड़ा उनके साथ साझा किया है तो सरकार खुल कर क्यों नहीं बोल रही और विदेशी मीडिया और पाकिस्तान को ये आंकड़े क्यों नही दे रही?

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि 'अच्छे दिन तो नहीं आये कम से कम सच्चे दिन ही दे दीजिए.'

मोदी जी को विदेशी मीडिया का मुंह बंद करना चाहिए क्योंकि विदेशी मीडिया के अनुसार बालाकोट में ऐसा कुछ नहीं हुआ. भाजपा के ही मंत्री अहलूवालिया जी ने कहा कि ये एयर स्ट्राइक एक संकेत था कि अगर आतंकवाद नही रुका तो हम अंदर तक घुस कर करवाई कर सकते हैं. सरकार ने भी बताया कि वहां कोई आम नागरिक नहीं मारे गए हैं. वायुसेना के चीफ ने कहा कि वायुसेना वहां फोकस्ड टारगेट को लेकर गई थी और सफल ऑपरेशन कर के आई है, लेकिन लाशें गिनना वायुसेना का काम नहीं है.

undefined

इसके बाद भी अमित शाह के पास ये आंकड़ा कहाँ से आया? सिब्बल ने कांग्रेस सेना का सम्मान करती है. विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य पर कांग्रेस को गर्व है लेकिन बीजेपी सेना के पराक्रम पर लगातार सियासत कर रही है. पीएम मोदी राफेल का रोना रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सेना पर सियासत होगी यो कांग्रेस पार्टी सवाल खड़े करेगी और आवाज़ उठाएगी.

Intro:26 फरवरी को पाकिस्तान के बालकोट में आतंकी ठिकानों पर हुए भारतीय सेना की करवाई को लेकर सियासत फिर गरमा गई है । काँग्रेज़ इस स्ट्राइक को लेकर एक बार फिर सबूत मांग रही है । और बीजेपी काँग्रेज़ पर सेना पर सियासत करने का आरोप लगा रही है । यही नहीं इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट का हवाला देते हुए काँग्रेज़ नेता ने बीजेपी और मोदी सरकार से सवालों की झड़ी लगा दी है । दरअसल वायु सेना की करवाई पर मोदी सरकार के दावों को लेकर राजीनीति पहले से ही तेज हो रही थी मगर सियासत की धार टैब और तेज हो गयी जब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित ढह ने अहमदाबाद की एक जनसभा में इंडियन एयर फोर्स की एयर स्ट्राइक की वजह से मर्सने वाले आतंकियों की संख्या 250 बताई । etv पर बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और काँग्रेज़ नेता कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले ये बताये की आखिर उनके पास ये आंकड़ा आया कहाँ से । अगर सरकार ने ये आंकड़ा उनके साथ साझा किया है तो सरकार खुल कर क्यों न्हहि बोल रही और विदेशी मीडिया और पाकिस्तान को ये आंकड़े क्यों नही दे रही । मोदी जी को जितनी भी विदेशी मीडिया है उनका मुंह चुप करवाना चाहिए क्योंकि उनका ये कहना है की उस जगह पर यैसा कुछ नही हुआ । खुद उनके मंत्री अहलवालिया जी ये बता रहे है कि ये जो एयर स्ट्राइक की गई ये सांकेतिक था जिसका मकसद ये बताना था कि अगर आतंकवाद नही रुक तो हम अंदर तक भी घुस कर करवाई कर सकते हैं । खुद सरकार ने बताया कि वहां कोई सिविलियन कैजुअलिटी नहीं हुई है । खुद एयरफोर्स चीफ का ये कहना है कि भारतीय वायुसेना वहां फोकस्ड टारगेट को लेकर गयी थी और दुक्सेसफुल ऑपरेशन कर के आयी ,लाशें गिनना वायुसेना का काम नहीं है । तो अमित शाह के पास आखिर ये आंकड़ा कहाँ से आया । कपिल सिब्बल ने अमित शाह से सवाल पूछे हैं कि अमित शाह ये बताये की क्या वो खुद इजेक्ट हो कर नई है गए थे और लाशों की गिनती कर के आये थे । साथ ही कपिल सिब्बल ने कहा कि काँग्रेज़ पार्टी सेना का सम्मान करती है विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य पर काँग्रेज़ पार्टी को गर्व है लेकिन बीजेपी सेना के पराक्रम पर लगातार सियासत कर रही है खुद प्रधानमंत्री मोदी अभिनंदन को इस बात की शाबाशी देने के बजाये कि मिग 21 से हमारी वायु सेना ने एफ 16 को खदेड़ कर मार गिराया । प्रधानमंत्री राफेल का रोना रो रहे है । राफेल की कितज़नी जानकारी है प्रधानमंत्री मोदी जी को । सेना पर अगर सियासत होगी यो कांग्रेस पार्टी सवाल खड़े करेगी और आवाज़ उठाएगी । कपिल सिब्बल ने कहा किब प्रधानमंत्री मोदी से अब बाज़ एक ही गुजारिश है अच्छे दिन तो नहीं आये कम से कम सच्चे दिन तो दे दीजिए ।


Body:अमित शाह को क्या सरकार ने दिए आंकड़े


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.