कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की सड़कों पर ट्राम में लोग अब लाइब्रेरी का आनंद उठा सकते हैं. कोलकाता के श्यामबाजार से लेकर मध्य कोलकाता के एस्पलेनैड तक इस ट्राम लाइब्रेरी में लोगों को किताबों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
पुस्तक प्रेमियों और छात्र-छात्राओं को आकर्षित करने के लिए हेरिटेज ट्रांसपोर्ट, जिसे ट्राम कहा जाता है, अब सड़कों पर दौड़ेगी. कोलकाता के अलावा यह ट्राम सेवाएं मुंबई में भी ब्रिटिश काल में मौजूद हुआ करतीं थीं.
ट्राम लाइब्रेरी के उद्घाटन सप्ताह में सभी यात्रियों के लिए यह ऑनबोर्ड रीडिंग, मुफ्त पेन और पुस्तकों के साथ सुसज्जित होगी. किताबों के अलावा, यात्रा के दौरान यात्रियों को ऑनलाइन किताबें पढ़ने के लिए मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट प्रदान किया जाएगा.
पढ़ें : विश्व पुस्तक दिवस : किताबों की अद्भुत दुनिया
इसके अलावा सबसे दिलचस्प बात यह है कि आईएएस, आईपीएस, डब्ल्यूसीएस, जीआरई और जीमैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें भी ट्राम में उपलब्ध होंगी. पुस्तकों के अलावा पत्रिकाओं के लिए एक अलग सेक्शन होगा. पुस्तकालय जैसा माहौल देने के लिए ट्राम को खासतौर पर सजाया गया है.