कोडागु : कर्नाटक के कोडागु समुदाय के एक डॉक्टर ने अमेरिका में कोडावा परिधान पहनकर समलैंगिक विवाह कर लिया. इस बात की जानकारी होने पर कर्नाटक के मादिकेरी जिले के कोडागु समुदाय के लोगों में आक्रोश है.
अमेरिका में डॉक्टर के रूप में काम कर रहे शरथ पोनप्पा ने उत्तर भारत के संदीपा दोसांज से शादी कर ली. उन्होंने 26 सितंबर को कैलिफोर्निया में विवाह किया. साथ ही कोडावास की विवाह परंपरा का पालन किया और सोशल मीडिया पर इसके चित्र साझा किए.
कोडावा समुदाय के लोग शरथ पोनप्पा के चित्र को लेकर नाराज हैं, जहां वह समलैंगिक विवाह के लिए कोडावा पोशाक में दिख रहे हैं. कोडावा संगठन ने समलैंगिक विवाह के लिए कोडागु पोशाक पहनने के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है.
पढ़ें- बालाकोट के तीन जांबाज विंग कमांडर वीरता पुरस्कार से सम्मानित
मदिकेरी कोडवा समाज के अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमने देखा है कि कुछ लोगों ने अंतरजातीय विवाह किया, लेकिन हमारे समुदाय में समलैंगिक विवाह करने का यह पहला मामला है. कोडावा पोशाक में शरथ पोनप्पा की तस्वीरें देखकर हम चौंक गए.
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में एक कोडावा समूह है. मैंने इसके अध्यक्ष जीना पोनप्पा को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. कोडावा पोशाक में समलैंगिक विवाह करवाने के लिए शरथ पोनप्पा की सदस्यता खत्म करने के लिए कोडावा समाज से आग्रह किया है.