ETV Bharat / bharat

BMC में मेयर-डिप्टी मेयर पद पर शिवसेना का निर्विरोध कब्जा

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मेयर और उप महापौर के रूप में शिवसेना के किशोरी पेडनेकर और सुहास वाडकर निर्विरोध चुने लिए गए है. बीएमसी के पिछले चुनाव में शिवसेना के 84 पार्षद चुनाव जीते थे, जबकि भाजपा के 82 उम्मीदवारों को जीत मिली थी. जानें विस्तार से...

मेयर और उप महापौर शिवसेना के किशोरी पेडनेकर और सुहास वाडकर
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 3:37 PM IST

मुम्बई : शिवसेना के किशोरी पेडनेकर और सुहास वाडकर क्रमश बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मेयर और उप महापौर के रूप में निर्विरोध चुने लिए गए.

बता दें कि फरवरी 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महाडेश्वर ने जीत हासिल की थी. विश्वनाथ महादेश्व का कार्यकाल सितंबर 2019 में समाप्त हो रहा था. लेकिन, विधानसभा चुनाव की वजह से उनका कार्यकाल नवंबर तक बढ़ाया गया था.

उल्लेखनीय है कि बीएमसी के पिछले चुनाव में शिवसेना के 84 पार्षद चुनाव जीते थे, जबकि भाजपा के 82 उम्मीदवारों को जीत मिली थी. कांग्रेस के 31 पार्षद जीते थे जबकि राकांपा के 7 और समाजवादी पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. बाद में 6 निर्दलीय पार्षद शिवसेना में शामिल हो गए थे.

इसे भी पढे़ं- महाराष्ट्र में सरकार निर्माण को लेकर कांग्रेस-NCP की बैठक जारी

गौरतलब है कि नियम के हिसाब से महाराष्ट्र के नगर निगमों में एक टर्म यानि पांच साल के दौरान दो मेयर चुने जाते हैं. मुंबई के अलवा महाराष्ट्र के ठाणे, पुणे और नासिक समेत 27 नगर पालिकाओं में भी मेयर का चुनाव होने वाला है. ठाणे में जहां मेयर पद पर शिवसेना, वहीं पुणे में भाजपा का कब्जा है. दोनों ही जगहों पर ये पार्टियां एक-दूसरे को समर्थन कर रहीं थीं.

ज्ञात हो कि राज्य सरकार में गत 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार गठन को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.

इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने क्रमश: 105 और 56 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटें हासिल कीं.

मुम्बई : शिवसेना के किशोरी पेडनेकर और सुहास वाडकर क्रमश बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मेयर और उप महापौर के रूप में निर्विरोध चुने लिए गए.

बता दें कि फरवरी 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ महाडेश्वर ने जीत हासिल की थी. विश्वनाथ महादेश्व का कार्यकाल सितंबर 2019 में समाप्त हो रहा था. लेकिन, विधानसभा चुनाव की वजह से उनका कार्यकाल नवंबर तक बढ़ाया गया था.

उल्लेखनीय है कि बीएमसी के पिछले चुनाव में शिवसेना के 84 पार्षद चुनाव जीते थे, जबकि भाजपा के 82 उम्मीदवारों को जीत मिली थी. कांग्रेस के 31 पार्षद जीते थे जबकि राकांपा के 7 और समाजवादी पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. बाद में 6 निर्दलीय पार्षद शिवसेना में शामिल हो गए थे.

इसे भी पढे़ं- महाराष्ट्र में सरकार निर्माण को लेकर कांग्रेस-NCP की बैठक जारी

गौरतलब है कि नियम के हिसाब से महाराष्ट्र के नगर निगमों में एक टर्म यानि पांच साल के दौरान दो मेयर चुने जाते हैं. मुंबई के अलवा महाराष्ट्र के ठाणे, पुणे और नासिक समेत 27 नगर पालिकाओं में भी मेयर का चुनाव होने वाला है. ठाणे में जहां मेयर पद पर शिवसेना, वहीं पुणे में भाजपा का कब्जा है. दोनों ही जगहों पर ये पार्टियां एक-दूसरे को समर्थन कर रहीं थीं.

ज्ञात हो कि राज्य सरकार में गत 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार गठन को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.

इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने क्रमश: 105 और 56 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटें हासिल कीं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.