नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि कृषि मंत्रालय के तहत भारतीय रेलवे के प्रतिनिधियों सहित एक समिति का गठन किया गया है, जो ‘किसान रेल’ की रूपरेखा तैयार करेगी.
रेल मंत्रालय ने लोकसभा को बताया कि किसान रेल की रूपरेखा तैयार करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें रेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किया हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के दौरा
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत जल्द खराब होने वाले उत्पादों के परिवहन के लिए ‘किसान रेल’ का प्रस्ताव किया था.