ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय नागरिक पंजी भारत का आंतरिक मामला : बीजीबी प्रमुख - BSF bangladesh on border

बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार करने की प्रक्रिया पूरी तरह भारत सरकार का आंतरिक मामला है, उन्होंने काहा कि बल भारत में अवैध लोगों के प्रवेश को रोकना जारी रखेगा. पढ़ें पूरा विवरण...

killing-of-bsf-jawan-unwanted-inquiry-underway-bangladesh-border-guard-chief
बीजीबी प्रमुख ने कहा NRC भारत का आंतरिक मामला
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 8:19 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार करने की प्रक्रिया पूरी तरह भारत सरकार का आंतरिक मामला है और दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय है.

बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल इस्लाम ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बल भारत में अवैध लोगों के प्रवेश को रोकना जारी रखेगा.

पढ़ें : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि इस्लाम की अगुआई में बीजीबी का एक शिष्टमंडल अपने समकक्षों से महानिदेशक स्तर की सीमा वार्ता के लिए भारत के दौरे पर है.

एनआरसी मुद्दे पर टिप्पणी मांगे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह भारत सरकार का आंतरिक मामला है.'

नई दिल्ली : बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार करने की प्रक्रिया पूरी तरह भारत सरकार का आंतरिक मामला है और दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय है.

बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल इस्लाम ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बल भारत में अवैध लोगों के प्रवेश को रोकना जारी रखेगा.

पढ़ें : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि इस्लाम की अगुआई में बीजीबी का एक शिष्टमंडल अपने समकक्षों से महानिदेशक स्तर की सीमा वार्ता के लिए भारत के दौरे पर है.

एनआरसी मुद्दे पर टिप्पणी मांगे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह भारत सरकार का आंतरिक मामला है.'

Intro:New Delhi: Border Guards Bangladesh (BGB) chief Maj Gen Shafeenul Islam on Sunday said that the killing of Border Security Force (BSF) guard which took place was "unwanted" and an inquiry in the incident is underway.

"The inquiry is in the process. We have taken steps which are necessary so as to normalise the situation. Each incident gives us lessons and we work on it so that it dosen't happen again," said Maj Gen Shafeenul Islam.


Body:A BGB man on October 17 had fired from his AK-47 rifle during a flag meeting along the international boundary in Murshidabad district of West Bengal, killing BSF head constable Vijay Bhan Singh and injuring another jawan, Rajvir Yadav.

BSF DG Vivek Johri termed the incident "unfortunate and unexpected" and said that BSF is also doing an enquiry in the incident and said both forces are drawing a detail SOP on the subject.

Johri further clarified that the basic SOP is in place and we are now reviewing it. He said once it gets completed a meeting will take place between the BSF-BGB so that such incidents dosen't took place in future.


Conclusion:A BGB delegation, led by its chief Maj Gen Shafeenul Islam, is on a bilateral visit to India to hold DG-level talks with their counterparts. The conference ended with the signing of a "joint record of discussions by the two sides today,
Border Security Forces said.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.