तिरुवनन्तपुरम : केरल पुलिस ने कोझीकोड में हुए विमान हादसे की जांच करने के लिए 30 सदस्यीय एक टीम का गठन किया है. टीम का नेतृत्व मलप्पुरम के एडिशनल एसपी जी साबू करेंगे. टीम में पेरिंथलमाना की एएसपी हेमलता, इंस्पेक्टर शिबू, केएम बीजू समेत कई अन्य लोग शामिल होंगे.
मुंबई लाया गया कैप्टन दीपक साठे का पार्थिव शरीर
वहीं, इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले एयर इंडिया के पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे का शव उनके मुंबई के पवई उपनगर लाया गया है. कैप्टन साठे का सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
गौरतलब है कि दुबई से 191 यात्रियों को लेकर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट शुक्रवार को कोझीकोड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
इस हादसे में पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 120 यात्री घायल हो गए थे.
विमान हादसा शुक्रवार रात लगभग 7.45 बजे करिपुर हवाई अड्डे पर हुआ था. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था.
विमान करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के वक्त फिसल गया. विमान में तकरीबन 185 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि विमान दो टुकड़ों में बंट गया था.