तिरुवनंतपुरम : केरल में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान कोविड 19 के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर वाम सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा जमावड़ा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है.
लगातार दो दिनों में कोविड 19 के 7000 से अधिक नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के 4538 मामले आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,78,922 हो गयी है और 57,879 मरीजों का उपचार चल रहा है.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडिया को बताया कि राज्य में कोविड 19 तेजी से फैल रहा है और पिछले सप्ताह रिकार्ड नये मामले सामने आये. स्थिति गंभीर है क्योंकि हर 20 दिन पर मामले दोगुना हो रहे हैं.
पढ़ें: आजीविका की तलाश में भारत आए 22 हजार नेपाली श्रमिक
उच्च स्तरीय बैठक
उन्होंने कहा कि हमने स्थिति पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. विजयन ने आगे कहा कि जो एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'मास्क लगाना अनिवार्य'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मास्क लगाना अनिवार्य है और जो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा. शादी में 50 लोगों और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.