ETV Bharat / bharat

दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दर में कमी, केजरीवाल बोले- अकेले लड़ते तो हार जाते

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है, वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री का मानना है कि कोरोना के बारे में किसी को कुछ नहीं पता, लिहाजा एहतियात की तैयारियां अभी जारी रहेंगी.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में कमी
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में कमी
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा एक लाख 15 हजार को पार कर चुका है. लेकिन हर दिन सामने आने वाले आंकड़े में बीते महीने की तुलना में लगातार कमी आ रही है. संक्रमण का दर भी लगातार घट रहा है. मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान करीब 21 हजार सैंपल टेस्ट हुए, जिनमें से करीब 16 सौ लोग संक्रमित पाए गए. वहीं रिकवरी का आंकड़ा भी 80 फीसदी को पार कर चुका है.

मिलकर काम करने का नतीजा
कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में ठीक हो रही स्थिति को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सबके सहयोग और मिलकर काम करने का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा है कि पिछले एक महीने में दिल्ली के सभी लोगों, मेडिकल स्टाफ्स, समाजसेवी और धार्मिक सभी संस्थाओं और सभी सरकारों ने मिलकर शानदार काम किया है, जिसकी वजह से दिल्ली में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई यह कहे कि हम अकेले कोरोना से लड़ लेंगे, तो यह गलत है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में कमी

सबसे मांगी मदद
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ाई का हमारा मैनेजमेंट सबके सहयोग की नींव पर आधारित है. हम सबको साथ लेकर आए. हम केंद्र सरकार के पास भी गए, समाजसेवी संस्थाओं के पास भी गए और डॉक्टर्स के एनजीओ से भी मदद ली. इसके बाद हमने टेस्टिंग बढ़ाई और इसमें होम आइसोलेशन की रणनीति का बड़ा योगदान दिखा. अब लोग बिना डर के टेस्ट करा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि पॉजिटिव आए भी तो घरपर इलाज हो जाएगा.

घरों तक पहुंचाया इलाज
मुख्यमंत्री ने उन राज्यों का हवाला दिया, जहां होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे राज्यों में लोग टेस्ट कराने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर पॉजिटिव आए, तो क्वारन्टीन सेंटर जाना पड़ेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने लोगों के घरों तक ऑक्सीमीटर पहुंचा दिया, हर रोज टेली-काउंसलिंग करते हैं और इसकी वजह से जुलाई महीने में होम आइसोलेशन में रह रहे किसी की भी मौत नहीं हुई है.

प्रधानमंत्री का आभार
कोरोना से लड़ाई में दिल्ली की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई तारीफ पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली के मॉडल की तारीफ की है. इसमें सबका सहयोग है. मैंने उसका जवाब भी दिया था कि सबके सहयोग से ही स्थिति ठीक हो रही है. बढ़ते रिकवरी रेट को लेकर भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुशी जताई.

संक्रमण दर में कमी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है. उन्होंने बताया कि पहले हम 100 टेस्ट करते थे, तो उसे से 35 लोग पॉजिटिव निकलते थे, लेकिन अब 100 टेस्ट में से 7-8 लोग ही पॉजिटिव आते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में मौत की दर भी कम हुई है. जून के मध्य में लगभग 101 मौत हर दिन हो रही थी, लेकिन यह संख्या अब हर दिन के हिसाब से 40 तक पहुंच गई है, हालांकि इसे भी कम करना है.

जारी रहेंगी तैयारियां
दिल्ली में बढ़ते रिकवरी रेट और घटते संक्रमण रेट से इतर, अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर्स में भी हज़ारों बेड तैयार हैं. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बारे में कोई कुछ नहीं जानता कि कब इसका स्पाइक आ जाएगा. ऐसा न हो कि जरूरत के समय बेड कम पड़ जाएं, इसलिए थोड़े दिन और हम तैयारियां जारी रखेंगे.

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा एक लाख 15 हजार को पार कर चुका है. लेकिन हर दिन सामने आने वाले आंकड़े में बीते महीने की तुलना में लगातार कमी आ रही है. संक्रमण का दर भी लगातार घट रहा है. मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान करीब 21 हजार सैंपल टेस्ट हुए, जिनमें से करीब 16 सौ लोग संक्रमित पाए गए. वहीं रिकवरी का आंकड़ा भी 80 फीसदी को पार कर चुका है.

मिलकर काम करने का नतीजा
कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में ठीक हो रही स्थिति को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सबके सहयोग और मिलकर काम करने का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा है कि पिछले एक महीने में दिल्ली के सभी लोगों, मेडिकल स्टाफ्स, समाजसेवी और धार्मिक सभी संस्थाओं और सभी सरकारों ने मिलकर शानदार काम किया है, जिसकी वजह से दिल्ली में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई यह कहे कि हम अकेले कोरोना से लड़ लेंगे, तो यह गलत है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में कमी

सबसे मांगी मदद
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ाई का हमारा मैनेजमेंट सबके सहयोग की नींव पर आधारित है. हम सबको साथ लेकर आए. हम केंद्र सरकार के पास भी गए, समाजसेवी संस्थाओं के पास भी गए और डॉक्टर्स के एनजीओ से भी मदद ली. इसके बाद हमने टेस्टिंग बढ़ाई और इसमें होम आइसोलेशन की रणनीति का बड़ा योगदान दिखा. अब लोग बिना डर के टेस्ट करा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि पॉजिटिव आए भी तो घरपर इलाज हो जाएगा.

घरों तक पहुंचाया इलाज
मुख्यमंत्री ने उन राज्यों का हवाला दिया, जहां होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे राज्यों में लोग टेस्ट कराने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर पॉजिटिव आए, तो क्वारन्टीन सेंटर जाना पड़ेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने लोगों के घरों तक ऑक्सीमीटर पहुंचा दिया, हर रोज टेली-काउंसलिंग करते हैं और इसकी वजह से जुलाई महीने में होम आइसोलेशन में रह रहे किसी की भी मौत नहीं हुई है.

प्रधानमंत्री का आभार
कोरोना से लड़ाई में दिल्ली की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई तारीफ पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली के मॉडल की तारीफ की है. इसमें सबका सहयोग है. मैंने उसका जवाब भी दिया था कि सबके सहयोग से ही स्थिति ठीक हो रही है. बढ़ते रिकवरी रेट को लेकर भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुशी जताई.

संक्रमण दर में कमी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है. उन्होंने बताया कि पहले हम 100 टेस्ट करते थे, तो उसे से 35 लोग पॉजिटिव निकलते थे, लेकिन अब 100 टेस्ट में से 7-8 लोग ही पॉजिटिव आते हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में मौत की दर भी कम हुई है. जून के मध्य में लगभग 101 मौत हर दिन हो रही थी, लेकिन यह संख्या अब हर दिन के हिसाब से 40 तक पहुंच गई है, हालांकि इसे भी कम करना है.

जारी रहेंगी तैयारियां
दिल्ली में बढ़ते रिकवरी रेट और घटते संक्रमण रेट से इतर, अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बेड खाली हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर्स में भी हज़ारों बेड तैयार हैं. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बारे में कोई कुछ नहीं जानता कि कब इसका स्पाइक आ जाएगा. ऐसा न हो कि जरूरत के समय बेड कम पड़ जाएं, इसलिए थोड़े दिन और हम तैयारियां जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.