नई दिल्ली : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाहीन बाग मामले के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार उनको कटघरे में खड़ा कर रही है. तो क्यों नहीं वह लोगों को धरना प्रदर्शन खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए समझाने जाते.
गौरतलब है कि केजरीवाल ने शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले आरोपी कपिल गुर्जर के बारे में बुधवार को कहा कि वह किसी भी पार्टी का हो, उससे मतलब नहीं रखते. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पुलिस क्यों भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रही है?
इसके जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब केजरीवाल के सामने सफाई देने के अलावा और बचा ही क्या है. साफ-साफ दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कपिल गुर्जर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई, आतिशी वहां खड़ी है और केजरीवाल अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं.
पढें: निर्भया केस : हाईकोर्ट का अलग-अलग फांसी देने से इनकार, केंद्र ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
यह सवाल पूछे जाने पर कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि शाहीन बाग बीजेपी द्वारा प्रायोजित है? प्रधान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बीजेपी द्वारा प्रायोजित होता तो वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के मुर्दाबाद और उन्हें मारने के नारे क्यों लग रहे हैं? अरविंद केजरीवाल के पास अब छिपाने को कुछ नहीं है. सच सबके सामने आ चुका है. दिल्ली की जनता 8 फरवरी को मतदान के दिन वोट के जरिए केजरीवाल को अपना जवाब देगी.