नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात की है. चंद्रशेखर राव स्टालिन ने मिलने उनके घर पहुंचे हैं.
बता दें, इस मुलाकात को चुनाव बाद गठबंधन की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसी खबरें हैं कि केसीआर किसी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर काफी प्रयासरत हैं.
गौरतलब है, आज सुबह से ही केसीआर और स्टालिन की मुलाकात की खबरें आ रही थी. आपको बता दें, हाल ही में चंद्रशेखर राव ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से उनके आवास पर मुलाकात की थी.
पढ़ें: केसीआर, वाईएसआर और पटनायक तय कर सकते हैं कौन होगा अगला पीएम....!
अहम बात है कि केसीआर किसी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर काफी कोशिशें करते रहते हैं ताकि NDA या UPA को सरकार बनाने लायक सीटें न मिलने पर कोई गैर-बीजेपी या गैर-कांग्रेस मोर्चा खड़ा किया जा सके.
केसीआर का NDA की ओर झुकाव होने के बावजूद वे अक्सर एक 'फेडरल फ्रंट' बनाने की बात करते रहे हैं, जो केंद्र में सरकार बनाए.