ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री KCR ने की DMK चीफ स्टालिन से मुलाकात - KCR may Meet MK Stalin

आखिरकार चंद्रशेखर राव से DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मुलाकात कर ही ली. आज सुबह से ही दोनों की मुलाकात की खबरें आ रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

KCR और स्टालिन की मुलाकात.
author img

By

Published : May 13, 2019, 5:32 PM IST

Updated : May 13, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात की है. चंद्रशेखर राव स्टालिन ने मिलने उनके घर पहुंचे हैं.

kcr-meets-stalin etv bharat
मुलाकात के दौरान KCR और DMK चीफ स्टालिन.

बता दें, इस मुलाकात को चुनाव बाद गठबंधन की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसी खबरें हैं कि केसीआर किसी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर काफी प्रयासरत हैं.

गौरतलब है, आज सुबह से ही केसीआर और स्टालिन की मुलाकात की खबरें आ रही थी. आपको बता दें, हाल ही में चंद्रशेखर राव ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

kcr-meets-stalin etv bharat
KCR ने की DMK चीफ स्टालिन से मुलाकात.

पढ़ें: केसीआर, वाईएसआर और पटनायक तय कर सकते हैं कौन होगा अगला पीएम....!

अहम बात है कि केसीआर किसी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर काफी कोशिशें करते रहते हैं ताकि NDA या UPA को सरकार बनाने लायक सीटें न मिलने पर कोई गैर-बीजेपी या गैर-कांग्रेस मोर्चा खड़ा किया जा सके.

केसीआर का NDA की ओर झुकाव होने के बावजूद वे अक्सर एक 'फेडरल फ्रंट' बनाने की बात करते रहे हैं, जो केंद्र में सरकार बनाए.

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन से मुलाकात की है. चंद्रशेखर राव स्टालिन ने मिलने उनके घर पहुंचे हैं.

kcr-meets-stalin etv bharat
मुलाकात के दौरान KCR और DMK चीफ स्टालिन.

बता दें, इस मुलाकात को चुनाव बाद गठबंधन की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसी खबरें हैं कि केसीआर किसी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर काफी प्रयासरत हैं.

गौरतलब है, आज सुबह से ही केसीआर और स्टालिन की मुलाकात की खबरें आ रही थी. आपको बता दें, हाल ही में चंद्रशेखर राव ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

kcr-meets-stalin etv bharat
KCR ने की DMK चीफ स्टालिन से मुलाकात.

पढ़ें: केसीआर, वाईएसआर और पटनायक तय कर सकते हैं कौन होगा अगला पीएम....!

अहम बात है कि केसीआर किसी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर काफी कोशिशें करते रहते हैं ताकि NDA या UPA को सरकार बनाने लायक सीटें न मिलने पर कोई गैर-बीजेपी या गैर-कांग्रेस मोर्चा खड़ा किया जा सके.

केसीआर का NDA की ओर झुकाव होने के बावजूद वे अक्सर एक 'फेडरल फ्रंट' बनाने की बात करते रहे हैं, जो केंद्र में सरकार बनाए.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 13, 2019, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.