ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्टी आज भी वैसी ही है, बस सिंधिया बदल गए : वेणुगोपाल

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:34 PM IST

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी पहले जैसी ही है, सिंधिया आप बदल गए. कांग्रेस आज भी राष्ट्रवादी विचारधारा की है. हमने कई बार आपको भाजपा के खिलाफ लड़ते देखा है आप बदल गए. पढ़ें पूरी खबर....

वेणुगोपाल
वेणुगोपाल

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी से इस्तीफा देकर बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अब बदल चुकी है. उनके इस बयान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कांग्रेस अब भी पहले जैसी ही है, बस सिंधिया बदल गए हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सियासी राजनीति इस समय चर्चा में हैं. कांग्रेस पार्टी के 22 विधयकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया है और पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

मीडिया से बात करते केसी वेणुगोपाल.

वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी के आवास पर हुई कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद मीडिया से कहा, 'कांग्रेस अब भी वैसी ही है, लेकिन मेरे विचार से सिंधिया बदल गए हैं. अब वह पुराने सिंधिया नहीं हैं, जो भाजपा के खिलाफ लड़ते थे. हमने कई बार उन्हें नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा के खिलाफ बोलते हुए देखा है. कांग्रेस अब भी सच्चे राष्ट्रवादी विचारों और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के साथ है, लेकिन अब सिंधिया बदल गए हैं.'

पढ़ें : कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की बजाय पेट्रोल की कीमत कम करें पीएम : राहुल

बता दें कि यह बैठक संसद सत्र के दौरान दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, वेणुगोपाल, अहमद पटेल, जयराम रमेश, आनंद शर्मा, के. सुरेश, मणिकम टैगोर और गौरव गोगोई सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

पढ़ें : भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर काम कर रही हैं. अंतिम सूची गुरुवार को घोषित किए जाने की संभावना है क्योंकि शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी से इस्तीफा देकर बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अब बदल चुकी है. उनके इस बयान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कांग्रेस अब भी पहले जैसी ही है, बस सिंधिया बदल गए हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सियासी राजनीति इस समय चर्चा में हैं. कांग्रेस पार्टी के 22 विधयकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया है और पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

मीडिया से बात करते केसी वेणुगोपाल.

वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी के आवास पर हुई कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद मीडिया से कहा, 'कांग्रेस अब भी वैसी ही है, लेकिन मेरे विचार से सिंधिया बदल गए हैं. अब वह पुराने सिंधिया नहीं हैं, जो भाजपा के खिलाफ लड़ते थे. हमने कई बार उन्हें नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा के खिलाफ बोलते हुए देखा है. कांग्रेस अब भी सच्चे राष्ट्रवादी विचारों और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के साथ है, लेकिन अब सिंधिया बदल गए हैं.'

पढ़ें : कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की बजाय पेट्रोल की कीमत कम करें पीएम : राहुल

बता दें कि यह बैठक संसद सत्र के दौरान दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, वेणुगोपाल, अहमद पटेल, जयराम रमेश, आनंद शर्मा, के. सुरेश, मणिकम टैगोर और गौरव गोगोई सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

पढ़ें : भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर काम कर रही हैं. अंतिम सूची गुरुवार को घोषित किए जाने की संभावना है क्योंकि शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.