ETV Bharat / bharat

कश्मीरियों ने लगाई पीएम से गुहार- घाटी में कम-से-कम इनकमिंग कर दें बहाल

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से वहां पर संचार पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके कारण घर से दूर रहने वाले कश्मीरी अपने घर वालों से बात नहीं कर पा रहे हैं. इसी को लेकर जम्मू और कश्मीर के छात्रों के एक संघ ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि घाटी में कम-से-कम आने वाली कॉल सुविधाओ्ं को बहाल किया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:49 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में जम्मू और कश्मीर के छात्रों के एक संघ ने गुरुवार को केंद्र से घाटी में आने वाली कॉल सुविधाओं को बहाल करने का आग्रह किया ताकि राज्य के बाहर पढ़ने वाले कश्मीरी अपने माता-पिता से संपर्क कर सकें.

J-K स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खूहामी ने एक बयान में कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करते हैं कि घाटी में कम से कम आने वाली कॉल सुविधाओं को बहाल करे. देश भर से कश्मीरी छात्र अपने माता-पिता और अभिभावकों के संपर्क से बाहर होने के कारण अपने स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं.'

पढ़ें-कश्मीरः धमकी भरे पोस्टर चिपका कर आतंकी सील कर रहे दुकानें

खूहीमी ने आगे कहा, 'देश भर में पढ़ रहे हजारों कश्मीरी छात्र अभी भी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अपने परिवारों से संपर्क करने के लिए दैनिक आधार पर संघर्ष कर रहे हैं. इन छात्रों के पास अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे ख्तम हो गए हैं.'

आपको बता दें कि भारत सरकार ने अगस्त माह के पहले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर दिया था.

केंद्र के इस फैसले के बाद से पूरे जम्मू-कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. यही नहीं वहां पर तमाम तरह के प्रतिबंधों को भी लागू किया गया है, जिसमें संचार सेवाएं भी शामिल है.

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में जम्मू और कश्मीर के छात्रों के एक संघ ने गुरुवार को केंद्र से घाटी में आने वाली कॉल सुविधाओं को बहाल करने का आग्रह किया ताकि राज्य के बाहर पढ़ने वाले कश्मीरी अपने माता-पिता से संपर्क कर सकें.

J-K स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खूहामी ने एक बयान में कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करते हैं कि घाटी में कम से कम आने वाली कॉल सुविधाओं को बहाल करे. देश भर से कश्मीरी छात्र अपने माता-पिता और अभिभावकों के संपर्क से बाहर होने के कारण अपने स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं.'

पढ़ें-कश्मीरः धमकी भरे पोस्टर चिपका कर आतंकी सील कर रहे दुकानें

खूहीमी ने आगे कहा, 'देश भर में पढ़ रहे हजारों कश्मीरी छात्र अभी भी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अपने परिवारों से संपर्क करने के लिए दैनिक आधार पर संघर्ष कर रहे हैं. इन छात्रों के पास अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे ख्तम हो गए हैं.'

आपको बता दें कि भारत सरकार ने अगस्त माह के पहले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर दिया था.

केंद्र के इस फैसले के बाद से पूरे जम्मू-कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. यही नहीं वहां पर तमाम तरह के प्रतिबंधों को भी लागू किया गया है, जिसमें संचार सेवाएं भी शामिल है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.DEHRADUN DES47
UKD-KASHMIRI-STUDENTS
J-K students' body demands restoration of incoming call facility in Valley
         Dehradun, Sep 19 (PTI) An association of students from Jammu and Kashmir here on Thursday urged the Centre to restore incoming call facilities in the Valley so that Kashmiris studying outside the state could contact their parents.
         "We request Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah to restore at least the incoming call facilities in the Valley. Kashmiri students across the country are unable to pay their school or college fees because of being out of touch with their parents and guardians," J&K Students Association spokesperson Nasir Khuehami said in a statement here.
         "Thousands of Kashmiri students studying across the country are still struggling on a daily basis to contact their families through the helpline numbers," he said.
         These students have run out of money to meet their daily needs, Khuehami added. PTI ALM
IJT
09192019
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.