अलीगढ़ : कोरोना महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में जनता फंसी हुई है. हालांकि, सरकार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके गंतव्य तक भेजने का इंतजाम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 400 से अधिक छात्रों को जम्मू-कश्मीर भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय में फंसे लगभग 491 कश्मीरी छात्रों को गुरुवार रात विशेष ट्रेन से जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर रवाना किया गया. इस दौरान छात्रों ने अमुवि प्रशासन का आभार जताया.
एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने कहा, 'हमने विशेष ट्रेन से लगभग 491 छात्रों को विश्वविद्यालय से जम्मू-कश्मीर भेजा है.' ये सभी चीजें विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की देखरेख में की गई थीं.
पढ़ें- लॉकडाउन : अलीगढ़ में दुल्हन के घर 22 दिन से रुकी है बारात
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से पहले अमुवि में लगभग पांच हजार छात्र फंस गए थे, जो अपने अपने हॉस्टल में रह रहे थे.