नई दिल्ली: पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम आज यानी गुरुवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंच गए हैं.
कार्ति चिदंबरम ने कहा कि केवल मेरे पिता को नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी को टारगेट किया जा रहा है. इसके विरोध में मैं जंतर-मंतर पर धरना दूंगा.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के भूतल पर एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया है. उन्हें आज विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी रिमांड की मांग करेगी.
पढ़ें: थोड़ी देर में ED के समक्ष राज ठाकरे होंगे पेश, धारा 144 लागू
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को दुखद बताया है. कानून के जवाबदेह नहीं होने का कोई सवाल ही नहीं था. मामला शुक्रवार को सूचिबद्ध किया गया है. वे सुप्रीम कोर्ट के कदम का इंतजार कर सकते थे.