ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन से आए लोग जांच करवाएं, नहीं तो होगी पुलिस कार्रवाई : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री - कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

ब्रिटेन से आए हैं और कोरोना जांच नहीं कराई तो जल्द करा लें, नहीं तो आपके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने साफ शब्दों में यह चेतावनी दी है. पढ़ें क्या है मामला.

k sudhakar
के सुधाकर
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:44 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने ब्रिटेन से आए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है, जिन्होंने कोविड-19 की जांच नहीं कराई है और अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं. मंत्री ने सोमवार को संकेत दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है.

300 लोगों का पता लगाया जा रहा

सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा कि मैं ब्रिटेन से लौटे लोगों से जिम्मेदार नागरिक की तरह सहयोग करने का अनुरोध करता हूं. आप को कोविड-19 की जांच कराना है. अगर आपने जांच नहीं कराई और मोबाइल फोन बंद रखा तो यह वास्तव में एक अपराध होगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे करीब 300 लोगों का पता लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह मंत्रिमंडल की बैठक के बाद गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक करेंगे.

1,614 लोगों ने जांच कराई

मंत्री के मुताबिक अब तक 1,614 लोगों ने जांच कराई है. उनमें से 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित लोगों के नमूनों को संबंधित एआईएमएचएएनएस प्रयोगशाला भेजा गया है. बाद में उनकी रिपोर्ट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पास भेजी जाएगी. मंत्री ने कहा कि संक्रमित पाए गए 26 लोगों को निर्धारित अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनमें से किसी को भी पृथक-वास में नहीं भेजा गया है. सुधाकर ने बताया कि वे सरकार की निगरानी में हैं और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है. सभी की स्थिति ठीक है और किसी को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जटिलता नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रिपोर्ट आज मिल जाएगी.

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने ब्रिटेन से आए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है, जिन्होंने कोविड-19 की जांच नहीं कराई है और अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं. मंत्री ने सोमवार को संकेत दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है.

300 लोगों का पता लगाया जा रहा

सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा कि मैं ब्रिटेन से लौटे लोगों से जिम्मेदार नागरिक की तरह सहयोग करने का अनुरोध करता हूं. आप को कोविड-19 की जांच कराना है. अगर आपने जांच नहीं कराई और मोबाइल फोन बंद रखा तो यह वास्तव में एक अपराध होगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे करीब 300 लोगों का पता लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह मंत्रिमंडल की बैठक के बाद गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक करेंगे.

1,614 लोगों ने जांच कराई

मंत्री के मुताबिक अब तक 1,614 लोगों ने जांच कराई है. उनमें से 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित लोगों के नमूनों को संबंधित एआईएमएचएएनएस प्रयोगशाला भेजा गया है. बाद में उनकी रिपोर्ट भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पास भेजी जाएगी. मंत्री ने कहा कि संक्रमित पाए गए 26 लोगों को निर्धारित अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनमें से किसी को भी पृथक-वास में नहीं भेजा गया है. सुधाकर ने बताया कि वे सरकार की निगरानी में हैं और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है. सभी की स्थिति ठीक है और किसी को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जटिलता नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रिपोर्ट आज मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.