बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार और तिरूमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुमाला में नए श्रद्धालुओं के लिए आश्रयगृह बनाने का निर्णय लिया है. ये आश्रयगृह टीटीडी के लीज वाली जमीन पर बनेंगे.
शुक्रवार को टीटीडी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष वाई.वी. सुब्बारेड्डी, ई.ओ. अनिल कुमार सिंघल और अतिरिक्त ई.ओ.ए.वी.धर्मारा रेड्डी ने बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के साथ मुलाकात की.
बता दें कि 2008 में टीटीडी ने 50 साल की अवधि के लिए कर्नाटक सरकार को तिरुमाला में 7.05 एकड़ जमीन लीज पर दी थी.
हाल ही में राज्य सरकार ने तिरुमाला में नए तीर्थयात्री एमेनिटी कॉम्प्लेक्स (CHOULTRY) के निर्माण के लिए टीटीडी से अनुमति लेने के लिए एक खाका पेश किया था. इसके बाद कर्नाटक बंदोबस्त आयुक्त एएस रोहिणी सिंधुरी इस योजना पर चर्चा करने के लिए टीटीडी के अध्यक्ष से मुलाकात की. जिसके बाद टीटीडी अध्यक्ष ने तब कर्नाटक सराय के क्षेत्र का निरीक्षण किया.
सीएम येदियुरप्पा ने योजना पर चर्चा करने के लिए टीटीडी के अध्यक्ष और ईओ को आमंत्रित किया. इस संबंध में उन्होंने कर्नाटक के सीएम के साथ एक बैठक की.