ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई - Congress leader D K Shivakumar arrested

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ ED ने कार्रवाई की है. शिवकुमार को धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर कांग्रेस आलाकमान और कार्ति चिदंबरम ने प्रतिक्रिया दी है. जानें पूरा विवरण

डीके शिवकुमार
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:18 AM IST

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. धनशोधन के मामले में डीके शिवकुमार दूसरे कांग्रेस नेता हैं, जिसके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है. पार्टी नेता सुरजेवाला ने बयान जारी कर कहा कि सरकार नीतिगत विफलातओं को छिपाने के लिए कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रही है. खुद डीके शिवकुमार ने भी गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि वे बीजेपी के दोस्तों को उनके मिशन में कामयाब होने के लिए बधाई देते हैं.

रणदीप सुरजेवाला का बयान

शिवकुमार ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करना बीजेपी का मिशन था. बकौल शिवकुमार उनके खिलाफ आयकर विभाग और ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है.

etv bharat
कांग्रेस की प्रतिक्रिया

शिवकुमार ने एक अन्य ट्वीट में अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने समर्थकों से निराश न होने को कहा, और न्यायपालिक समेत ईश्वर पर पूरा भरोसा होने की बात भी कही.

etv bharat
डीके शिवकुमार की अपील

कार्ति चिदंबरम ने शिवकुमार की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर ईडी को नाज़ी पार्टी की खुफिया पुलिस (Gestapo) करार दिया.

etv bharat karti
कार्ति चिदंबरम का बयान

बता दें कि ईडी पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के खिलाफ भी धनशोधन के मामले की जांच कर रही है. मंगलवार शाम प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली से डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

डीके शिवकुमार गिरफ्तार

इससे पहले डीके शिवकुमार विगत 30 अगस्त को मनी लान्ड्रिंग मामले में नई दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुए थे. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया.

पूर्व गठबंधन सरकार के कार्यकाल में घोषित विभिन्न परियोजनाओं को रोके जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने येदियुरप्पा को धमकी दी कि यदि 'इस तरह के आदेश वापस नहीं लिए जाते और परियोजनाएं बहाल नहीं की जातीं' तो वह धरना देंगे.

शिवकुमार ने कहा, 'मैं येदियुरपपा को बधाई देना चाहता हूं जो मेरे महान मित्र हैं, जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं.'

उन्होंने कहा था, 'विधानसभा में उन्होंने (येदियुरप्पा) कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं करेंगे...मुझे खुशी है, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बदले की राजनीति के बीज बो दिए हैं.'

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. धनशोधन के मामले में डीके शिवकुमार दूसरे कांग्रेस नेता हैं, जिसके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है. पार्टी नेता सुरजेवाला ने बयान जारी कर कहा कि सरकार नीतिगत विफलातओं को छिपाने के लिए कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रही है. खुद डीके शिवकुमार ने भी गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि वे बीजेपी के दोस्तों को उनके मिशन में कामयाब होने के लिए बधाई देते हैं.

रणदीप सुरजेवाला का बयान

शिवकुमार ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करना बीजेपी का मिशन था. बकौल शिवकुमार उनके खिलाफ आयकर विभाग और ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है.

etv bharat
कांग्रेस की प्रतिक्रिया

शिवकुमार ने एक अन्य ट्वीट में अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने समर्थकों से निराश न होने को कहा, और न्यायपालिक समेत ईश्वर पर पूरा भरोसा होने की बात भी कही.

etv bharat
डीके शिवकुमार की अपील

कार्ति चिदंबरम ने शिवकुमार की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर ईडी को नाज़ी पार्टी की खुफिया पुलिस (Gestapo) करार दिया.

etv bharat karti
कार्ति चिदंबरम का बयान

बता दें कि ईडी पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के खिलाफ भी धनशोधन के मामले की जांच कर रही है. मंगलवार शाम प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्ली से डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

डीके शिवकुमार गिरफ्तार

इससे पहले डीके शिवकुमार विगत 30 अगस्त को मनी लान्ड्रिंग मामले में नई दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुए थे. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया.

पूर्व गठबंधन सरकार के कार्यकाल में घोषित विभिन्न परियोजनाओं को रोके जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री ने येदियुरप्पा को धमकी दी कि यदि 'इस तरह के आदेश वापस नहीं लिए जाते और परियोजनाएं बहाल नहीं की जातीं' तो वह धरना देंगे.

शिवकुमार ने कहा, 'मैं येदियुरपपा को बधाई देना चाहता हूं जो मेरे महान मित्र हैं, जो अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं.'

उन्होंने कहा था, 'विधानसभा में उन्होंने (येदियुरप्पा) कहा था कि वह बदले की राजनीति नहीं करेंगे...मुझे खुशी है, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बदले की राजनीति के बीज बो दिए हैं.'

ZCZC
URG GEN NAT
.NEWDELHI DEL65
NEWSALERT-SHIVAKUMAR-ARREST
Karnataka Congress leader D K Shivakumar arrested by ED: Officials. PTI NES
ZMN
09032038
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:18 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.