ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : येदियुरप्पा के फ्लोर टेस्ट से पहले 14 बागी विधायक अयोग्य घोषित - कांग्रेस-JDS के 14 बागी

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर रमेश कुमार ने बड़ा फैसला करते हुए कांग्रेस-JDS के 14 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया है. पढ़ें परी खबर....

स्पीकर रमेश कुमार.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:52 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 3:22 PM IST

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने साल 2023 में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल खत्म होने तक दल-बदल रोधी कानून के तहत 14 और असंतुष्ट विधायकों को रविवार को अयोग्य ठहराया.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के अपना बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव रखने के एक दिन पहले अध्यक्ष का यह फैसला सामने आया है.

etvbharat
14 बागी विधायक अयोग्य

जिन विधायकों पर कार्रवाई की गई है उनमें 11 कांग्रेस के और तीन जद(एस) के हैं.

कुमार ने कहा, 'मैंने अपने न्यायिक विवेक का इस्तेमाल किया.' उन्होंने पहले कांग्रेस के तीन असंतुष्ट विधायकों को गुरुवार को अयोग्य करार दे दिया था और कहा था कि वह बाकी के मामलों में आने वाले कुछ दिनों में अपने फैसले की घोषणा करेंगे.

अपनी पार्टियों द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बावजूद भी ये विधायक 23 जुलाई को सदन में उपस्थित नहीं हुए थे.

23 जुलाई को जब पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी सदन में विश्वास मत लेकर आए, तब 14 विधायक सदन में उपस्थित होने में विफल रहे, जिसके कारण 6 वोटों से कुमारस्वामी की सरकार गिर गई.

पढ़ें-येदियुरप्पा चौथी बार बने कर्नाटक के CM, 29 जुलाई को फ्लोर टेस्ट

कांग्रेस और जद(एस) की सरकार विधायकों के एक वर्ग के बागी होने के बाद मंगलवार को गिर गई थी. दोनों दलों ने अध्यक्ष से उनके बागी विधायकों को अयोग्य करार देने का आग्रह किया था.

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने साल 2023 में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल खत्म होने तक दल-बदल रोधी कानून के तहत 14 और असंतुष्ट विधायकों को रविवार को अयोग्य ठहराया.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के अपना बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव रखने के एक दिन पहले अध्यक्ष का यह फैसला सामने आया है.

etvbharat
14 बागी विधायक अयोग्य

जिन विधायकों पर कार्रवाई की गई है उनमें 11 कांग्रेस के और तीन जद(एस) के हैं.

कुमार ने कहा, 'मैंने अपने न्यायिक विवेक का इस्तेमाल किया.' उन्होंने पहले कांग्रेस के तीन असंतुष्ट विधायकों को गुरुवार को अयोग्य करार दे दिया था और कहा था कि वह बाकी के मामलों में आने वाले कुछ दिनों में अपने फैसले की घोषणा करेंगे.

अपनी पार्टियों द्वारा व्हिप जारी किए जाने के बावजूद भी ये विधायक 23 जुलाई को सदन में उपस्थित नहीं हुए थे.

23 जुलाई को जब पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी सदन में विश्वास मत लेकर आए, तब 14 विधायक सदन में उपस्थित होने में विफल रहे, जिसके कारण 6 वोटों से कुमारस्वामी की सरकार गिर गई.

पढ़ें-येदियुरप्पा चौथी बार बने कर्नाटक के CM, 29 जुलाई को फ्लोर टेस्ट

कांग्रेस और जद(एस) की सरकार विधायकों के एक वर्ग के बागी होने के बाद मंगलवार को गिर गई थी. दोनों दलों ने अध्यक्ष से उनके बागी विधायकों को अयोग्य करार देने का आग्रह किया था.

ZCZC
URG GEN NAT
.BENGALURU MDS5
KA-SPEAKER
Karna assembly speaker disqualifies 14 more rebel MLAs
Bengaluru, July 28 (PTI) Karnataka assembly speaker K R
Ramesh Kumar on Sunday disqualified 14 more rebel MLAs under
the anti-defection act till the end of the current term of the
assembly in 2023.
The speaker's ruling came a day ahead of Chief Minister B
S Yediyurappa moving the confidence motion in the assembly to
prove his majority, after assuming office on Friday.
Of the lawmakers who faced the action, 11 are from the
Congress and three from JDS.
"I have used my judicial conscience," said Kumar, who had
earlier disqualified three Congress rebel MLAs on Thursday and
said he would make the pronouncement of his decision in the
remaining cases in a "couple of days."
The Congress and JDS, whose government collapsed on
Tuesday last after a rebellion by a section of their MLAs, had
petitioned the Speaker to disqualify their errant members.
PTI KSU RA
APR
APR
07281209
NNNN
Last Updated : Jul 28, 2019, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.