चंडीगढ़ : लॉकडाउन की वजह से हरियाणा के करनाल में भी सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में दो जुड़वा भाइयों नवतेश और प्रतीक के जन्मदिन का केक लेकर खुद चौकी प्रभारी सुलिन्दर सिंह उनके घर पहुंचे और दोनों बच्चों को शुभकमनाएं भी दी.
दरअसल, तीन साल के नवतेश और प्रतीक घर वालों से जन्मदिन पर केक काटने की जिद कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद थी. ऐसे में परिजनों को समझ नहीं आ रहा था कि वह केक कहां से लेकर आएं? जुड़वा बच्चों के माता-पिता ने करनाल पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने भी जन्मदिन पर केक देकर दोनों बच्चों को सरप्राइज दे दिया.
गौरतलब है कि खुद थाना प्रभारी सुलिन्दर कुछ और पुलिस कर्मियों के साथ बच्चों के घर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घर के बाहर ही दोनों बच्चों का केक कटवाया. इस मौके पर जुड़वा बच्चों के पिता कुणाल घई ने कहा कि वह लॉकडाउन की वजह से केक नहीं मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे. ऐसे में केक लाकर पुलिसकर्मियों ने दोनों बच्चों को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है.
ये भी पढ़िए : मिलिए चंडीगढ़ की 'कोरोना वॉरियर्स' ASI बहनों से, जिनका पूरा परिवार देश सेवा में जुटा
वहीं जुड़वा बच्चों के लिए केक लाने वाले सुलिन्दर सिंह ने बताया कि लोग लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस का भी यह फर्ज है कि वह भी लोगों की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने कहा कि उनके परिवार में भी एक बच्चे का जन्मदिन केक नहीं मिलने की वजह से नहीं मन पाया. ऐसे में वह नहीं चाहते थे कि दूसरे बच्चे भी बिना केक के अपना जन्मदिन मनाएं.