नई दिल्लीः पूरा देश कारगिल युद्ध की जीत पर एक ओर बेहद खुश है, तो दूसरी ओर शहीदों की याद में आंखें नम भी हैं. इस दौरान मेजर जनरल पी के सहगल ने कारगिल युद्ध की 20 साल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इस संबंध में रक्षा विशेषज्ञ जनरल पी के सहगल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
बातचीत के दौरान जनरल सहगल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कारगिल युद्ध ने हमें अभूतपूर्व सबक दिया है, जो कि हमारे लिए बहुत बड़ी सुरक्षा चुनौती थी.
रक्षा विशेषज्ञ ने आगे कहा कि, यह सब बेहद चौंकाने वाला था, साथ ही हमारी इंटेलिजेंस हालातों से बेखबर थी.
मेजर सहगल ने आगे कहा कि, 21वीं सदी के लिए हमारी सेनाओं की संरचना पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कारगिल युद्ध ने हमें जो सिखाया उस पर बेहद गंभीरता के साथ विचार करने की जरूरत है.
पढ़ेंः कारगिल विजय दिवस: सरकार से हारा जवान, पैर में आज भी है दुश्मन की बन्दूक की गोली
गौरतलब है कि कारगिल युद्ध को 20 साल हो चुके हैं, भारत पाकिस्तान पर जीत की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. पूरा देश कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर रहा है.