ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के युवाओं को कानपुर में बनाया जाएगा हुनरमंद - जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के नौजवानों के हुनर

उत्तर प्रदेश के कानपुर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं के हुनर को निखारने के प्रयास में सफलता मिली है. बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग नार्थ रीजन से जुड़े सुनील कुमार मेहता ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मेला लगाकर अप्रेंटिसशिप की काउंसलिंग की जाएगी. उसी समय कंपनियां प्रशिक्षुओं का चयन करेंगी. जानें विस्तार से...

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:46 PM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को हुनरमंद बनाने में सफलता मिली है. इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा कर रहे छात्रों के हुनर को निखारने के लिए जम्मू-कश्मीर की 100 से अधिक कंपनियां तैयार हो गई हैं. 18 से 25 जनवरी तक उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के निदेशक के नेतृत्व में जम्मू गए प्रतिनिधिमंडल को कंपनियों से सहमति मिल चुकी है. वहां निदेशक वाणिज्य एवं उद्योग और निदेशक तकनीकी शिक्षा के साथ विचार-विमर्श किया गया.

सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी में ही इस संबंध में करार पूरा हो जाएगा. अब बोर्ड मार्च व अप्रैल में एक-एक ऑन स्पॉट अप्रेंटिसशिप मेला लगाएगा. इससे कंपनी व छात्र एक-दूसरे से रूबरू होंगे. कंपनियां मौके से ही प्रशिक्षु का चयन कर लेंगी. निरंतरता बनी रहे इसलिए दोनों राज्यों में सहायक निदेशक व अन्य स्टाफ तैनात कर बोर्ड का कार्यालय खोले जाने की चर्चा है.

बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग नार्थ रीजन से जुड़े सुनील कुमार मेहता ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मेला लगाकर अप्रेंटिसशिप की काउंसलिंग की जाएगी. उसी समय कंपनियां प्रशिक्षुओं का चयन करेंगी.'

उन्होंने बताया, 'हम इंजीनिरिंग में डिग्री-डिप्लोमा करने वालों के लिए ऑन द जॉब ट्रेनिंग देते हैं. हम जिस उद्योग में सुविधा होती है, वहां ट्रेंनिंग देते हैं. जम्मू-कश्मीर में अभी जागरूकता कम है, इसीलिए वहां पर अभी प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है. इसके लिए उद्योगों और उनके समूहों के साथ तालमेल करके अप्रेंटिस मेला भी लगाएंगे. इस मेले में करीब 100 उद्योग भाग ले रहे हैं. इसके अलावा इस ट्रेनिंग को हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के शिक्षण संस्थानों में भी करने जा रहे हैं.'

मेहता ने बताया, 'इसके लिए तीन जगह देखी गई हैं. जम्मू, श्रीनगर, लेह में यह अप्रेंटिस कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में तो यह चल ही रहा है. हम लोगों की प्राथमिकता में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भी है. अभी तक हमारा 40 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है. इसमें बर्जर, हिंदुस्तान कोका-कोला ब्रेवरेज लिमिटेड, सिद्घि इंटरप्राइजेज, एथिकेयर लेब्रोरेट्रीज, कैडिला जैसी अनेक कंपनियां हैं.'

ये भी पढ़ें- 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

उन्होंने बताया, 'बोर्ड मार्च व अप्रैल में एक-एक अप्रेंटिसशिप मेला लगाएगा. कंपनी व भावी इंजीनियर आमने-सामने होंगे. कंपनियां मौके से ही प्रशिक्षु का चयन कर लेंगी. निरंतरता बनी रहे. इसलिए दोनों राज्यों में सहायक निदेशक व अन्य स्टाफ तैनात कर बोर्ड का कार्यालय भी खोला जाएगा.'

उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग से नौकरी की कोई गारंटी नहीं है. कंपनी चाहेगी तो उसे आगे रख सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बच्चों में जागरुकता के लिए यह अप्रेंटिसशिप का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को हुनरमंद बनाने में सफलता मिली है. इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा कर रहे छात्रों के हुनर को निखारने के लिए जम्मू-कश्मीर की 100 से अधिक कंपनियां तैयार हो गई हैं. 18 से 25 जनवरी तक उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के निदेशक के नेतृत्व में जम्मू गए प्रतिनिधिमंडल को कंपनियों से सहमति मिल चुकी है. वहां निदेशक वाणिज्य एवं उद्योग और निदेशक तकनीकी शिक्षा के साथ विचार-विमर्श किया गया.

सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी में ही इस संबंध में करार पूरा हो जाएगा. अब बोर्ड मार्च व अप्रैल में एक-एक ऑन स्पॉट अप्रेंटिसशिप मेला लगाएगा. इससे कंपनी व छात्र एक-दूसरे से रूबरू होंगे. कंपनियां मौके से ही प्रशिक्षु का चयन कर लेंगी. निरंतरता बनी रहे इसलिए दोनों राज्यों में सहायक निदेशक व अन्य स्टाफ तैनात कर बोर्ड का कार्यालय खोले जाने की चर्चा है.

बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप एंड ट्रेनिंग नार्थ रीजन से जुड़े सुनील कुमार मेहता ने बताया, 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मेला लगाकर अप्रेंटिसशिप की काउंसलिंग की जाएगी. उसी समय कंपनियां प्रशिक्षुओं का चयन करेंगी.'

उन्होंने बताया, 'हम इंजीनिरिंग में डिग्री-डिप्लोमा करने वालों के लिए ऑन द जॉब ट्रेनिंग देते हैं. हम जिस उद्योग में सुविधा होती है, वहां ट्रेंनिंग देते हैं. जम्मू-कश्मीर में अभी जागरूकता कम है, इसीलिए वहां पर अभी प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है. इसके लिए उद्योगों और उनके समूहों के साथ तालमेल करके अप्रेंटिस मेला भी लगाएंगे. इस मेले में करीब 100 उद्योग भाग ले रहे हैं. इसके अलावा इस ट्रेनिंग को हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के शिक्षण संस्थानों में भी करने जा रहे हैं.'

मेहता ने बताया, 'इसके लिए तीन जगह देखी गई हैं. जम्मू, श्रीनगर, लेह में यह अप्रेंटिस कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में तो यह चल ही रहा है. हम लोगों की प्राथमिकता में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भी है. अभी तक हमारा 40 कंपनियों ने पंजीकरण कराया है. इसमें बर्जर, हिंदुस्तान कोका-कोला ब्रेवरेज लिमिटेड, सिद्घि इंटरप्राइजेज, एथिकेयर लेब्रोरेट्रीज, कैडिला जैसी अनेक कंपनियां हैं.'

ये भी पढ़ें- 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

उन्होंने बताया, 'बोर्ड मार्च व अप्रैल में एक-एक अप्रेंटिसशिप मेला लगाएगा. कंपनी व भावी इंजीनियर आमने-सामने होंगे. कंपनियां मौके से ही प्रशिक्षु का चयन कर लेंगी. निरंतरता बनी रहे. इसलिए दोनों राज्यों में सहायक निदेशक व अन्य स्टाफ तैनात कर बोर्ड का कार्यालय भी खोला जाएगा.'

उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग से नौकरी की कोई गारंटी नहीं है. कंपनी चाहेगी तो उसे आगे रख सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बच्चों में जागरुकता के लिए यह अप्रेंटिसशिप का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

Intro:गोवंडीत ट्रॅकचा धक्का लागून पादचारी पुलाचा सांगाडा कोसळला 2 जखमी

घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड वर गोवंडी बैंगनवाडी सिग्नल जवळ पालिकेच्या पादचारी पुलाचा सांगाडा ट्रक चा धक्का लागून मध्य रात्री कोसळला दोन जखमीBody:गोवंडीत ट्रॅकचा धक्का लागून पादचारी पुलाचा सांगाडा कोसळला 2 जखमी

घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड वर गोवंडी बैंगनवाडी सिग्नल जवळ पालिकेच्या पादचारी पुलाचा सांगाडा ट्रक चा धक्का लागून मध्य रात्री कोसळला दोन जखमी

कोसलेल्या पादचारी पुला खाली दबून चार गाड्यांचा चुराडा झाला असून दोन जण जखमी झाले आहेत.रात्री २ वाजताच्या दरम्यान या मार्गावर सुरू असलेल्या पालिकेच्या उड्डाण पुलाच्या कामासाठी एक ट्रेलर सिमेंट चा मोठा खांब घेऊन चालला होता.या ट्रेलर चा धक्का पुलाखाली निर्माणाधिन असलेल्या पादचारी पुलाच्या सांगाड्या ला लागला.ज्यामुळे हा सांगाडा थेट घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड वर कोसळला.या खाली तो ट्रेलर आणि बाजूला पार्क केलेल्या दोन रिक्षा आणि एक टेम्पो चिरडला गेला.तर ट्रक चा चालक राजकुमार आणि वाहतुकीचे नियोजन करणारा समजुद्दीन यात गँभीर जखमी झाले.त्यांना जवळील रुग्णालयात उपचारास दाखल करण्यात आले असून रात्र भर वाहतूक पोलीस, देवनार पोलीस आणि अग्निशमन दल क्रेन च्या सहाय्याने हा लोखंडी सांगाडा काढण्याचा प्रयत्न करीत होते.Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.